Rapid Rail के स्टेशनों से जुड़ी अच्छी खबर, जल्द मिलेगी यह सुविधा
Rapid Rail News: दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल से सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि दिल्ली-मेरठ मार्ग पर चलने वाली रैपिड रेल (Rapid Rail) अब मात्र आने-जाने का ही जरिया नहीं होगी बल्कि इनके स्टेशनों पर आप खरीदारी भी कर सकेंगे। एनसीआरटीसी (NCRTC) ने दिल्ली-मेरठ मार्ग (Delhi-Meerut Route) पर रैपिड रेल स्टेशनों को वाणिज्यिक केंद्र (Commercial Centre) के रूप में विकसित करने की योजना बनाई है।
ये भी पढे़ंः Noida: नोएडा की इस पॉश सोसाइटी में बिल्डर के ख़िलाफ़ मोर्चा..ये है वजह
इस योजना का उद्देश्य आरआरटीएस स्टेशनों (RRTS Stations) पर पार्किंग बुनियादी ढांचे और यात्री केंद्रित सुविधाओं को बेहतर करना, जिससे आसपास के क्षेत्र को व्यवसायिक केंद्रों के रूप में विकसित किया जा सके। इस परियोजना के साथ, आरआरटीएस स्टेशन (RRTS Stations) मात्र परिवहन केंद्र नहीं रह जाएंगे, बल्कि आधुनिक सुविधाओं और व्यवसायिक अवसरों के मिश्रण के साथ जीवंत वाणिज्यिक केंद्र के रूप में तैयार हो सकेंगे।
एनसीआरटीसी के इस पहल के हिस्से के रूप में, पार्किंग स्थलों (Parking Spots) को व्यापारिक सुविधाओं जैसे आउटलेट, फूड कोर्ट, कार्यालय, सर्विस अपार्टमेंट और स्टूडियो अपार्टमेंट के साथ तैयार किया जाएगा। यह विकास सामूहिक हब का निर्माण करेगा, जो यात्रियों की जरूरतों को पूरा करने के साथ ही आराम, काम और कम समय के लिए स्टे करने की भी सुविधा भी प्रदान करेगा, जिससे कुल मिलाकर यात्री अनुभव को बेहतर बनाया जा सकेगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
एनसीआरटीसी ने छह प्रमुख स्टेशनों -दुहाई, मुराद नगर, डीपीएस राजनगर गूलधर, मोदी नगर नॉर्थ, मोदी नगर साउथ और मेरठ साउथ सहित आरआरटीएस कॉरिडोर पर एकीकृत पार्किंग और वाणिज्यिक स्थलों के लीज और विकास के लिए रुचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित की है। इस योजना का उद्देश्य पार्किंग स्थलों के प्रयोग को वाणिज्यिक विकास के साथ एकीकृत करके अनुकूलित करना है, जिससे यात्री सुविधा और स्टेशन उपयोगिता को बढ़ावा मिल सके।
ये भी पढ़ेंः Kisan Andolan: वीकेंड मनाने बाहर जाने वाले पहले ये ज़रूरी ख़बर पढ़ लीजिए
आपको बता दें कि आरआरटीएस स्टेशनों (RRTS Stations) पर यात्रियों की सुविधा के लिए पर्याप्त पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। एनसीआरटीसी ने डेवलपर्स को इन स्थानों का प्रयोग करने के लिए 27 दिसंबर 2024 तक आमंत्रित किया है। इच्छुक आवेदक आधिकारिक एनसीआरटीसी वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी और आवेदन दिशानिर्देश हासिल कर सकते हैं।
अभी नमो भारत ट्रेन (Namo Bharat Train) सेवाएं आरआरटीएस कॉरिडोर के 42 किमी खंड पर चल रही हैं। जो साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक 9 स्टेशनों को आपस में कनेक्ट करती हैं। पूरा कॉरिडोर 82 किमी लंबा है, जो दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के मोदिपुरम तक फैला है। आनंद विहार और नई अशोक नगर स्टेशनों पर भी परीक्षण का काम चल रहा है, जो साहिबाबाद से आगे दिल्ली खंड में फैले हैं, जो चरणबद्ध कार्यान्वयन का हिस्सा है।