Noida

Noida: नोएडा की इस पॉश सोसाइटी में बिल्डर के ख़िलाफ़ मोर्चा..ये है वजह

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida: नोएडा की इस पॉश सोसाइटी में जमकर हुआ हंगामा, जानिए क्या है कारण

Noida News: नोएडा की एक पॉश सोसाइटी से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा की पॉश सोसाइटी (Posh Society) महागुन मेजरिया सोसाइटी (Mahagun Mezzaria Society) में एक बड़ा विवाद हो गया है, जहां निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ खुलकर विरोध प्रदर्शन किया है। खराब रखरखाव, सुरक्षा के लगातार हादसे और रजिस्ट्री न होने से सोसाइटी के निवासी काफी परेशान है।
ये भी पढ़ेंः Noida: गुलशन बोटनिया..लिफ्ट में 1 घंटे तक अटकी रही पति-पत्नी की सांस

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

स्विमिंग पूल में हुआ था हादसा

आपको बता दें कि सोसाइटी के निवासी पिछले काफी समय से परेशान हैं। हाल ही में स्विमिंग पूल (Swimming Pool) की हॉट वॉटर मशीन के फटने से बड़ा और गंभीर हादसा हो गया, जिसमें दो लोग घायल हो गए। यह घटना बिल्डर की लापरवाही का एक बड़ा उदाहरण माना जा रहा है। प्राधिकरण के बकाया न चुकाने के कारण 2 टावरों को अभी तक ऑक्युपेंसी और कंप्लीशन सर्टिफिकेट नहीं मिल पाए हैं। इस समस्या के कारण करीब 500 निवासी अपनी रजिस्ट्री नहीं करा पा रहे हैं, जिससे उनका भविष्य अनिश्चितता में डूबा हुआ है।

ये भी पढ़ेंः Noida: Unitech के फ्लैट खरीदारों के लिए अच्छी खबर

निवासियों ने दर्ज कराया विरोध प्रदर्शन

इससे नाराज निवासियों ने महागुन बिल्डर के ऑफिस में जाकर CFO कौशल नागपाल से मुलाकात की। उन्होंने अपनी समस्याएं स्पष्ट रूप से रखीं और तत्काल समाधान की मांग की। निवासियों की शिकायतों को लेकर CFO ने समय मांगा और समाधान का आश्वासन दिया। निवासियों ने साफ शब्दों में कहा कि अगर जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो उनका विरोध और अधिक तीव्र हो जाएगा। प्रमुख कार्यकर्ताओं में रवि संधू, शैलेंद्र, कृष्णा देव और आशीष शामिल रहे।