MP News

MP News: मध्य प्रदेश में अब भ्रष्टाचार करने वालों की खैर नहीं, मोहन यादव सरकार ने उठाया सख्त कदम

मध्यप्रदेश
Spread the love

MP News: भ्रष्टाचारियों पर मोहन यादव सरकार सख्त, प्रदेश के सरकारी ऑफिस में होगा यह काम

MP News: मध्य प्रदेश के लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार भ्रष्टाचार (Corruption) करने वालों के लिए सख्त रुख अपना ली है। अब भ्रष्टाचार करने वाले बच नहीं पाएंगे फिर चाहे वो किसी सरकारी ऑफिस में बैठे बड़े अधिकारी या अफसर ही क्यों न हों… बता दें कि मोहन यादव सरकार (Mohan Yadav Sarkar) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस (Zero Tolerance) की नीति पर काम करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में अब सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों में एक शिकायत पेटी लगाने का निर्णय लिया है। ये शिकायत पेटी दफ्तरों के बाहर लगी होगी जिसमें कोई भी भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत पत्र डाल सकेगा।
ये भी पढे़ंः Sambal Yojana: CM मोहन यादव ने मजदूरों के खातों में ट्रांसफर किए 225 करोड़ रुपये, खिल उठे श्रमिकों के चेहरे

Pic Social media

सरकारी दफ्तरों (Government Offices) के बाहर शिकायत पेटी लगाने के सरकार के निर्णय के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिया है। जो आदेश जारी किया गया है उसके अनुसार भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतों हेतू शिकायत पेटी की व्यवस्था प्रत्येक शासकीय कार्यालय में लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं। शासन के ध्यान में यह तथ्य आया है कि कतिपय विभाग प्रमुखों द्वारा उक्त निर्देशों के मुताबिक कार्यवाही नहीं की गई है। उक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं हैं जब मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचारियों पर एक्शन के लिए शिकायत पेटी लगाई जा रही है। इससे पहले साल 2011 में भी तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद शिकायत पेटी लगाई गईं थीं। अब सरकार के आदेश के बाद प्रदेश के सभी विभाग और कलेक्टर कार्यालय में शिकायत पेटी लगाई जाएंगी।

ये भी पढ़ेंः MP के लिए बड़ी खुशखबरी, 8वां टाइगर रिजर्व बना रातापानी, CM मोहन यादव ने कही बड़ी बात
इसके पहले मोहन यादव सरकार (Mohan Yadav Sarkar) प्रदेश में पहली बार लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वतखोरी की शिकायतों के लिए टेलीफोन और मोबाइल नंबर जारी किए हैं। इन नंबरों पर आने वाली शिकायतों को सुनने और उचित मार्गदर्शन देने के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है। बता दें कि सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा। मध्य प्रदेश में यह पहली बार है कि मध्य प्रदेश लोकायुक्त पुलिस ने भी इस तरह से अपना नंबर बताया है। डीजी लोकायुक्त जयदीप प्रसाद ने जानकारी दी कि रिश्वत मांगने वालों की जानकारी अब 0755-2540889 और 9407293446 पर भी दी जा सकती है।