Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारतीय जूनियर हॉकी टीम को जूनियर एशिया कप फाइनल में जीतने पर बधाई एवं शुभकामनायें दी है।
ये भी पढ़ेः Bihar News: IIT खड़गपुर में प्रतिभा दिखाएंगे समस्तीपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने जूनियर एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान के विरुद्ध जीत हासिल की है। इस ऐतिहासिक जीत पर पूरे देश को गर्व है। सभी युवा खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना है।
बता दें कि भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम को जूनियर एशिया कप में खिताबी हैट्रिक के दौरान कुछ कड़े मुकाबलों का सामना करना पड़ा और अब खिलाड़ी अगले साल घरेलू मैदान पर होने वाले पुरुष विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।
ये भी पढ़ेः Bihar News: भ्रष्टाचार पर नीतीश सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति
भारतीय टीम मस्कट के ओमान से गुरुवार को बेंगलुरु लौटी। टीम ने बुधवार को रोमांचक फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 5-3 से हराया। इससे पहले टीम ने मुख्य कोच पीआर श्रीजेश के नेतृत्व में सुल्तान जोहोर कप में कांस्य पदक जीता था।