Mumbai: महाराष्ट्र के नए सीएम बने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे, अजित पवार बने डिप्टी सीएम
Mumbai: बड़ी खबर महाराष्ट्र से आ रही है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र को नया मुख्यमंत्री मिल गया है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की प्रचंड जीत के बाद बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने 11 दिन बाद आज मुख्यमंत्री की शपथ ग्रहण की। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और 22 राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम की मौजूदगी में महाराष्ट्र के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन (C P Radhakrishnan) ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। बता दें कि देवेंद्र फडणवीस को 4 दिसंबर को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया था। गुरुवार को शपथ लेने से पहले देवेंद्र फडणवीस सिद्धिविनायक मंदिर (Siddhivinayak Temple) दर्शन करने पहुंचे थे। वहां पर उन्होंने गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया था। इसके बाद उन्होंने गौमाता की पूजा भी की थी। शपथ समारोह में पहले देवेंद्र फडणवीस और फिर उनके बाद डिप्टी सीएम के रूप में एकनाथ शिंदे व अजित पवार ने शपथ ली।
ये भी पढ़ेंः Mahakumbh: CM भजनलाल ने यूपी के CM योगी आदित्यनाथ को लिखा खत, महाकुंभ में राजस्थान पैवेलियन के लिए मांगी जमीन
एक सीएम और दो डिप्टी सीएम
देवेंद्र के साथ मुंबई के आजाद मैदान में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख अजित पवार (Ajit Pawar) ने भी शपथ ग्रहण की। इस साथ ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने भी शपथ ग्रहण की। दोनों को नई सरकार में डिप्टी सीएम बनाया गया है। बता दें कि महायुति की पिछली सरकार में एकनाथ शिंदे सीएम थे। देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार डिप्टी सीएम थे। बीजेपी के 132 सीटें जीतने के देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बने। आखिर में उनके नाम पर ही मुहर लगी। फडणवीस सरकार के मंत्रियों की शपथ ग्रहण कुछ दिन बाद होने की उम्मीद है।
7 दिसंबर से शुरू होगा विधानसभा का सत्र
महाराष्ट्र में नए विधायकों को शपथ दिलाने और स्पीकर के चुनाव के लिए 7 दिसंबर से विशेष सत्र बुलाया गया है। इस सत्र के बाद दिसंबर के बीच में नागपुर में विधानसभा का शीतकालीन का आयोजन होगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इससे पहले फडणवीस अपने मंत्रीमंडल का विस्तार कर लेंगे। पिछली सरकार में कुल मंत्रियों की संख्या 28 थी। इस बार मंत्रियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। महायुति 2.0 में 50:30:20 का फॉर्मूला रहने की उम्मीद है। इसके अनुसार बीजेपी को 21 और शिवसेना तथा एनसीपी को 12 और 10 मंत्री पद मिल सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस अपनी हार पचा नहीं पा रही, लोगों ने कांग्रेस को नकार दिया है: CM Naib Saini
तीसरी बार बने फडणवीस सीएम
आपको बता दें कि आज तीसरी बार देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई के आजाद मैदान में मुख्यमंत्री की शपथ ली। फडणवीस 2014 में पहली बार राज्य के मुख्यमंत्री की शपथ ली थी। इसके बाद उन्होंने पूरे पांच साल सरकार चलाई थी। साल 2019 में शिवसेना के अलग होने और एनसीपी से आए अजित पवार के लौट जाने के कारण फडणवीस की सरकार चली गई थी। वह पांच दिन सीएम बने थे। पहली बार फडणवीस ने वानखेड़े स्टेडियम में शपथ ली, जबकि दूसरी राजभवन और तीसरी बार उन्होंने आजाद मैदान में सीएम पद की शपथ ली। इस बार के शपथ ग्रहण समारोह में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, शाहरुख खान और सलमान खान समेत उद्योग जगत की बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं।