Greater Noida की 74 बड़ी फैक्टी से जुड़ी बड़ी खबर पढ़िए
Greater Noida: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh 2025) को लेकर जोरों पर तैयारियां चल रही हैं। महाकुंभ 2025 की भव्य तैयारी के बीच प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी बीच उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) ने बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले से ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) की 74 बड़ी फैक्ट्री पर सीधा असर पड़ेगा। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने वेस्ट यूपी के 11 जिलों के 543 औद्योगिक इकाइयों (543 Industrial Units) को महाकुंभ के कई स्नान पर्व के दौरान 24 दिनों तक बंद रखने का निर्णय लिया है। इसमें ग्रेटर नोएडा की 74 फैक्ट्री और कंपनियां शामिल है। जल प्रदूषण पर रोक लगाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है।
ये भी पढ़ेंः Traffic Update: ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वालों के लिए अच्छी खबर आ गई
महाकुंभ के दौरान एक्टिव रहेंगी टीमें
आपको बता दें कि महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh 2025) के दौरान प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। यूपीपीसीबी और सीसीबी के संयुक्त दलों के साथ जिला प्रशासन की टीम में कंपनियों और फैक्ट्री पर नजर बनाए रखेंगी। अगर किसी कंपनी या फैक्ट्री से रंगीन या प्रदूषित जल का उत्सर्जन मिला तो सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी भुवन प्रकाश यादव ने मीडिया को बताया कि जिला स्तरीय अनुश्रवण कमेटी और थर्ड पार्टी निरीक्षण किसी भी समय निरीक्षण कर सकती है। एटीपी के बंद मिलने पर उद्योगों को बंद करने की कार्यवाही तुरंत की जाएगी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
गंगा की पवित्रता बनाए रखने के लिए लिया गया फैसला
महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh 2025) के कार्यक्रम को लेकर गंगा की पवित्रता बनाए रखने के लिए 13 जनवरी 2025 से लेकर 26 जनवरी तक कई तिथियां में उद्योगों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। जिन जिलों में उद्योग बंद रहेंगे उनमें से मेरठ बागपत बुलंदशहर गाजियाबाद हापुड़ ग्रेटर नोएडा मुजफ्फरनगर शामली सहारनपुर बिजनौर और अमरोहा शामिल है।
ये भी पढे़ंः Metro: दिल्ली मेट्रो के इस रूट पर कुछ दिन नहीं कर पाएंगे सफ़र!
सिंचाई विभाग ने दी जानकारी
सिंचाई विभाग के अनुसार इन जिलों से गंगा नदी का जल प्रयागराज तक 9 दिन में पहुंचता है। इस कारण से ग्रेटर नोएडा की 74 कंपनियों और फैक्ट्री को बंद करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जिन्हें 24 दिन बंद रखा जाएगा।