सुपरटेक के पास सिर्फ 10 दिन का वक्त..नहीं तो मामला संभालना मुश्किल !

दिल्ली NCR
Spread the love

नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बिल्डर सुपरटेक की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। नोएडा के सेक्टर 93A स्थित सुपरटेक के ट्विन टावर एपेक्स और सियान को 28 अगस्त 2022 को 3700 किलो विस्फोटक लगाकर जमींदोज कर दिया गया। टावर तो गिरा दिया गया। लेकिन मौके पर करीब 22 हजार टन मलबा बचा हुआ है।

सौ. सोशल मीडिया

उधर प्राधिकरण 10 दिन में पूरे मलबे का निस्तारण करने का निर्देश दिया है। 28 अगस्त 2022 को टावर ध्वस्त किए गए थे. डेडलाइन के मुताबिक 30 नवंबर तक मलबा निस्तारित किया जाना था, लेकिन इसमें देरी होती चली गई. मलबा निस्तारित करने का काम एडीफाइस एजेंसी कर रही है. कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक टावर गिरने से अनुमानित करीब 80 हजार टन मलबा निकला था. अब मौके पर करीब 22 हजार टन मलबा बचा हुआ है।

इधर अधिकारियों ने भी 10 दिनों के अंदर मलबा हटाने का भरोसा दे दिया है। इस मलबे को बेसमेंट में भरा जाएगा. उन्होंने बताया कि सोसाइटी को जोड़ने के लिए बनने वाला नौ मीटर का पैसेज बनकर तैयार हो गया है. इसमें अधिकांश मलबे का प्रयोग हो गया.