Gondia Accident: महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 9 लोगों की जान चली गई।
Gondia Accident: महाराष्ट्र के गोंदिया जिले (Gondia District) में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 9 लोगों की जान चली गई। हादसा एक बस (Bus) के पलटने से हुआ है और मृतकों की संख्या में इज़ाफा होने की आशंका जताई जा रही है। हादसे के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने पीड़ितों को तत्काल 10 लाख रुपये की सहायता प्रदान करने के लिए परिवहन विभाग को आदेश दिया है।
ये भी पढ़ेः Joint Home Loan: जॉइंट होम लोन के फायदे देख लीजिए
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
यह हादसा गोंदिया (Gondia) के पास राज्य महामार्ग पर ग्राम खजरी के नजदीक हुआ। बताया जा रहा है कि बाइक को बचाने के चक्कर में शिवशाही बस पलट गई। यह बस महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) की थी और भंडारा से साकोली लखानी होते हुए गोंदिया की ओर जा रही थी। हादसा 29 नवंबर को दोपहर 12:00 से 12:30 बजे के बीच हुआ।
कैसे हुआ हादसा?
हादसे में शामिल बस MSRTC की थी और यह भंडारा से गोंदिया (Gondia) की ओर जा रही थी। बस के सामने एक टर्निंग सड़क थी और अचानक एक बाइक आ गई। बाइक को बचाने के लिए ड्राइवर ने कट मारा, जिससे बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई। हादसे के समय बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से 9 की मौत हो गई। इस दुर्घटना में कई यात्री गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं, और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
ड्राइवर घटनास्थल से फरार
चश्मदीदों के अनुसार, हादसे के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस और एम्बुलेंस विभाग ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल यात्रियों को गोंदिया के जिला शासकीय केटीएस अस्पताल में भर्ती कराया। दुर्घटनाग्रस्त बस को क्रेन की मदद से उठाया जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेः Namo Bharat: नमो भारत में आ गया नया फीचर..यात्रियों की मौज
देवेंद्र फडणवीस का बयान
गोंदिया हादसे पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis) ने ट्वीट करते हुए इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, “गोंदिया जिले में अर्जुनी के पास शिवशाही बस दुर्घटना में कुछ यात्रियों की मृत्यु हो गई है, जिन्हें मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। घायल यात्रियों को तुरंत उपचार देने का निर्देश दिया गया है, और यदि आवश्यक हो तो उन्हें नागपुर भेजने की व्यवस्था की जाएगी।”