Uttarakhand के लिए केंद्र सरकार ने 139 करोड़ रुपये किए स्वीकृत, CM धामी ने कही ये बात
Uttarakhand News: उत्तराखंड के लोगों के लिए अच्छी और राहत भरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि उत्तराखंड (Uttarakhand) को आपदा मद के लिए केंद्र सरकार (Central Government) की तरफ से 139 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है। बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय समिति ने यह धनराशि स्वीकृत की है।
ये भी पढ़ेंः New Delhi: अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले ‘उत्तराखंड दिवस समारोह’ में शामिल हुए CM धामी, लोगों से की यह अपील
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
समिति द्वारा सभी राज्यों के लिए आपदा न्यूनीकरण और क्षमता निर्माण परियोजनाओं के लिए कुल 1115.67 करोड़ की मंजूरी प्रदान की गई है। इसको लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया है। इसके साथ ही उच्चस्तरीय समिति ने सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में सिविल डिफेंस के प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण के लिए ₹115.67 करोड़ की कुल लागत वाली एक अन्य परियोजना को भी मंजूरी प्रदान की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए भी केंद्रीय गृहमंत्री और समिति का विशेष आभार जताया है।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: विक्रांत मैसी के साथ CM धामी ने देखी द साबरमती रिपोर्ट फिल्म, टैक्स फ्री हुई फिल्म
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इसको लेकर कहा कि उत्तराखंड आपदा के लिहाज संवेदनशील राज्य है। मानसून सीजन में प्रदेश में कई ऐसी आपदाएं आती है जिसे जान माल का बहुत ज्यादा नुकसान होता है। लेकिन केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत इस धनराशि से आपदा के दौरान होने वाले किसी भी बड़े नुकसान को कम करने में सहायता मिलेगी। इसके साथ ही धनराशि से आपदा जोखिम न्यूनीकरण प्रणाली को भी मजबूत किया जा सकता है।