Greater Noida West की इस सोसाइटी के निवासी परेशान, जानिए क्या है कारण
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी में रहने वाले लोगों को आए दिन कोई न कोई समस्या का सामना करना पड़ता है। ताजा मामला सामने आया है ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) की सोसाइटी हिमालय प्राइड (Himalaya Pride) से। जहां सुरक्षा व्यवस्था गंभीर संकट में है। आपको बता दें कि सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड पिछले तीन दिनों से हड़ताल पर हैं। जिससे सोसाइटी के निवासियों का बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि सोसाइटी में 38 सुरक्षा कर्मियों में से सिर्फ 12 गार्ड ही ड्यूटी पर हैं, और सभी मेन गेट (Main Gate) पर तैनात हैं। सोसाइटी के चारों टावरों में एक भी सुरक्षाकर्मी (Security Guard) मौजूद नहीं है।
ये भी पढ़ेंः Noida: हाईराइज बिल्डिगों-मॉल मालिकों के लिए योगी सरकार का अल्टीमेटम!
मात्र 12 गार्ड ही ड्यूटी पर
सोसाइटी के निवासियों ने इस स्थिति पर गंभीर चिंता जाहिर की है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही सफाई कर्मियों को वेतन नहीं मिलने से सफाई व्यवस्था प्रभावित हुई थी और अब सुरक्षा व्यवस्था (Security System) पूरी तरह से प्रभावित है। सोसाइटी के निवासियों का कहना है कि वे नियमित रूप से रखरखाव शुल्क दे रहे हैं लेकिन इसके बाद भी बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। सोसाइटी निवासियों का कहना है कि मात्र 12 गार्ड ही ड्यूटी पर हैं, वो भी सिर्फ मेन गेट पर तैनात हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
हड़ताल का कारण
सुरक्षाकर्मियों की इस हड़ताल का प्रमुख कारण वेतन का भुगतान न होना है। बिल्डर द्वारा ठेकेदार को भुगतान नहीं किया गया है। इस वजह से सुरक्षाकर्मियों को उनका वेतन नहीं मिला है। इस स्थिति के कारण सोसाइटी की सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित हुई है। डिलीवरी बॉय और घरेलू सहायक बिना किसी टावर-वार प्रविष्टि के सीधे अंदर आ-जा रहे हैं।
ये भी पढे़ंः Noida Expressway: नोएडा एक्सप्रेसवे पर गाड़ी दौड़ाने वाले ये ख़बर पढ़ लें
सुरक्षाकर्मियों ने क्या कहा?
सुरक्षाकर्मियों के अनुसार ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। यह कई बार हो चुका है , वेतन कभी भी टाइम से नहीं मिलता है। इससे हमारा घर चलना मुश्किल हो जाता है, बच्चों की फीस देनी होती है। गुजारा करना बहुत मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें वेतन मिल जाएगा तो वह काम पर वापस लौट आएंगे।