Prayagraj Mahakumbh

Prayagraj Mahakumbh: राजमहलों को मात देते VIP कैंप बढ़ाएंगे महाकुंभ की शोभा

उत्तरप्रदेश
Spread the love

07 अखाड़ों का घेरा तैयार, 09 थाने और 05 चौकियों का काम अंतिम चरण में

योगी सरकार के निर्देश पर देश दुनिया के संतों की अभूतपूर्व व्यवस्था

100 फीट लंबे प्रवेश द्वार करेंगे पर्यटकों को भाव विभोर

14/28 फीट के बन रहे आकर्षक कमरे, समुद्र कूप से लेकर साधु कुटी तक जगमगाएंगे सेक्टर

महाराजा टेंट की स्टाइल में बनाया जा रहा वीआईपी कैंप, अरैल में हो रहा काम सबसे तेज

सर्किट हाउस के साथ-साथ तीन थाने अरैल में बन चुके हैं

कुल 09 वीआईपी कैंप बनाए जा रहे हैं, झूंसी की पुलिस लाइन के काम ने पकड़ी रफ्तार

Prayagraj Mahakumbh: महाकुम्भ को लेकर योगी सरकार के निर्देश पर देश दुनिया के संतों और श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज में अभूतपूर्व इंतजाम किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप इस बार के महाकुंभ को दिव्य, नव्य और भव्य बनाने में अफसर दिन रात जुटे हैं। जैसे जैसे महाकुंभ की पवित्र घड़ी नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे मेला अपना आकार लेता जा रहा है।
ये भी पढ़ेः Prayagraj Mahakumbh: मूंज की इकोफ्रेंडली डलियों में की जा रही है गंगा जल की पैकिंग

Pic Social Media

मेला क्षेत्र में 07 अखाड़ों का घेरा बनाकर तैयार किया जा चुका है। साथ ही 09 थाने और 05 चौकियों के निर्माण का काम अपने अंतिम चरण में है। इसके अलावा 09 ऐसे वीआईपी कैम्प भी बनाए जा रहे हैं, जो बड़े-बड़े राजमहलों को मात दे दें। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ये कैम्प आकर्षण का केंद्र होंगे। इनमें 14/28 फीट के आकर्षक कमरे बनाए जा रहे हैं, जिनमें जरूरत के हर इंतजाम मौजूद रहेंगे।

100 फीट लंबे प्रवेश द्वार बनाए जाने की योजना

संत महात्मा के साथ ही देश विदेश के 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के महाकुम्भ में पहुंचने का अनुमान है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाहते हैं कि इस बार के महाकुम्भ को सांस्कृतिक दृष्टि से अविस्मरणीय बनाया जाए। सीएम योगी के निर्देश पर अफसर रात दिन मौके पर खुद खड़े होकर काम करवाते देखे जा सकते हैं। सबसे खास बात ये है कि श्रद्धालुओं को मेले के प्रवेश द्वार पर ही अद्भुत नजारे देखने को मिलेंगे। यहां जगह-जगह 100 फीट लंबे प्रवेश द्वार बनाए जाने की योजना है, जो अपनी सांस्कृतिक विरासत का जीवंत दृश्य प्रस्तुत करेंगे।

इसके साथ ही वीआईपी कैम्प को महाराजा टेंट की स्टाइल में बनाया जा रहा, जो पर्यटकों के लिए अच्छा खासा आकर्षण बनने जा रहा है। अरैल में काम सबसे तेज गति से चल रहा है। इसके अलावा सर्किट हाउस के काम ने भी गति पकड़ ली है। यहां तीन थाने अरैल में बनाए जा चुके हैं। झूंसी की पुलिस लाइन का भी काम दिन रात चल रहा है। बहुत जल्द इनका काम पूरा होते ही समुद्रकूप से लेकर साधु कुटी तक विभिन्न सेक्टरों में मेला क्षेत्र जगमगा उठेगा।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः CM Yogi: महाराष्ट्र चुनाव में CM योगी का दबदबा, फिर लगे पोस्टर, बढ़ गई राजनीतिक हलचल

स्टील के फ्रेम और लोहे की पाइप से बनाया जा रहा है मजबूत कैम्प

देश विदेश से आने वाले संतों और श्रद्धालुओं के लिए कैम्प बनाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। यहां पर जो कैम्प बनाए जा रहे हैं, उनमें स्टील के फ्रेम और लोहे की पाइप का इस्तेमाल किया जा रहा है। पूरा फोकस कैंप की आज सज्जा के साथ ही इसके बेस को मजबूत बनाने पर है। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।