Noida समेत NCR में महंगा हुआ सफर, पढ़िए पूरी खबर
Noida News: नोएडा समेत पूरे एनसीआर में वाहन चलाने वालों की जेब फिर से कटेगी। आपको बता दें कि देश के कई प्रमुख महानगरों में सीएनजी (CNG) की कीमत बढ़ गई है। आपको बता दें कि आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए दिल्ली में अभी सीएनजी (CNG) की कीमतें नहीं बढ़ाई गई हैं। सिटी गैस वितरण कंपनियों (City Gas Delivery Companies) द्वारा की गई इस कीमत वृद्धि का सीधा असर आम उपभोक्ताओं की जेब पर होगा। दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) के बाकी शहरों में कीमतों में 2 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ोत्तरी हुई है।
ये भी पढ़ेंः Noida: हाईराइज बिल्डिगों-मॉल मालिकों के लिए योगी सरकार का अल्टीमेटम!
जान लीजिए नई कीमतें
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद (Ghaziabad) में अब सीएनजी की नई कीमत 81.70 रुपये प्रति किलोग्राम है
गुरुग्राम में 82.12 रुपये प्रति किलोग्राम
दिल्ली में 75.09 रुपये प्रति किलोग्राम (अपरिवर्तित)
मुंबई में 77 रुपये प्रति किलोग्राम
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
सीएनजी की कीमत वृद्धि के कारण
सीएनजी (CNG) की नई कीमत में उछाल के कई कारण बताए जा रहे हैं
इनपुट लागत में 20 प्रतिशत की वृद्धि
महंगी गैर-एपीएम गैस की खरीद
एपीएम गैस की आपूर्ति में लगातार दो बार की गई कटौती
आयातित एलएनजी की बढ़ती लागत
ये भी पढ़ेंः Noida Expressway: नोएडा एक्सप्रेसवे पर गाड़ी दौड़ाने वाले ये ख़बर पढ़ लें
दिल्ली में नहीं बढ़ा दाम
आपको बता दें कि जहां जहां विधानसभा चुनाव होने हैं वहां सीएनजी (CNG) की कीमतों में वृद्धि नहीं की गई है। उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि दिल्ली में जनवरी/फरवरी में विधानसभा का चुनाव होना है, इसके बाद ही वहां कीमतों में संशोधन किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, यह मूल्य वृद्धि अपरिहार्य थी क्योंकि घरेलू गैस उत्पादन सीएनजी की बढ़ती मांग के अनुरूप नहीं है। ONGC के घरेलू क्षेत्रों से सप्लाई में कमी आई है। शहरी गैस वितरकों को महंगी विकल्प खरीदने पड़ रहे हैं।