26 November Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP
महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।
26 नवंबर को मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि मंगलवार का दिन है। एकादशी तिथि मंगलवार देर रात 3 बजकर 48 मिनट तक रहेगी। 26 नवंबर को दोपहर 2 बजकर 14 मिनट तक प्रीति योग रहेगा। साथ ही मंगलवार को पूरा दिन पूरी रात पार कर भोर 4 बजकर 35 मिनट तक हस्त नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा 26 नवंबर को उत्पन्ना एकदशी व्रत है।
ये भी पढ़ेः Vastu Tips: दीपक के इस्तेमाल से ऐसे घर में आएगी खुशहाली
मेष राशि (Aries) मेष राशि के लोगों को धन लाभ होगा और आपके लिए आर्थिक मामलों में तरक्की के योग बन रहे हैं। आज के लिए जो आपकी प्लानिंग थी, वो समय से पूरी हो जाएगी और आपको धन लाभ होगा। अगरआप किसी जमीन के सौदे में कोई निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको लाभ होगा और आपको आगे चलकर इस डील में अच्छा रिटर्न मिलेगा। किसी प्रकार का रिस्क लेने के लिए अभी समय अच्छा है।
वृष राशि (Taurus) आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको किसी टेंशन से काफी हद तक छुटकारा मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर कोई किसी बात को लेकर झूठा आरोप लगा सकता है। यदि ऐसा हो, तो आप उसमें अपनी बात लोगों को सामने अवश्य रखें। व्यावसायिक योजनाएं फलीभूत होंगी। आध्यात्म के कार्यों में आप आगे बढ़ेंगे। बिजनेस के कामों में अधिक कुछ रुकावटें आ रही थी, तो वह भी दूर होगी। मौसम का विपरीत प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ेगा।
मिथुन राशि (Gemini) मिथुन राशि के लोगों के लिए दिन करियर में लाभ और सफलता से भरा होगा। आपके कार्यक्षेत्र के वातावरण में सुधार होगा और आपको लाभ होगा। यदि आपका धन किसी योजना या सही इन्वेस्टमेन्ट पर खर्च हो रहा है तो बेहतर है वरना फिलहाल आप धन को वहीं सुरक्षित रखें जहां पर वह है। आपके लिए दिन लाभ और तरक्की से भरा होगा। कोई भी काम आप बिना सोचे न करें।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
कर्क राशि (Cancer) आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए काम को पूरा करने के लिए रहेगा। आपको अपनी दिनचर्या को बेहतर बनाए रखना होगा। पारिवारिक समस्याओं को दूर करने के लिए आपको बड़े सदस्यों से बातचीत करनी होगी। आपको किसी दूर रह रहे परिजन से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में किसी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आपको अपने कामों में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी।
सिंह राशि (Leo) सिंह राशि के लोगों का दिन सामान्य रहेगा। आपके लिए कठोर परिश्रम करना जरूरी है। अगर कुछ विलंब भी हो रहा है तो आप परेशान न हों। आपके लिए एक दो दिन बाद हालात सुधरेंगे। इस वक्त आपके स्वास्थ्य और मानसिक धरातल में बहुत सुधार हो रहा है। कुछ कर गुजरने के लिए वे सभी हुनर काफी हैं जिनकी आपको जानकारी है। रही बात फायदे की वह भी अपने समय पर ही होगा।
कन्या राशि (Virgo) आज का दिन आपके लिए सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आप कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। आप किसी बेवजह के लड़ाई झगड़े से दूर ही रहे, तो आपके लिए बेहतर रहने वाला है। किसी निवेश को करने से पहले आपको उसकी पूरी जानकारी देनी होगी। प्रेम व सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। किसी नए घर, मकान और दुकान आदि की खरीदारी आप कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी।
तुला राशि (Libra) तुला राशि के लोगों को करियर के मामले में लाभ होगा और आपका दिन आराम से बीतेगा। घर के किसी सदस्य पर आकस्मिक संकट भी खत्म हो गया है। रही बात आपके कार्यस्थल की कुछ और पैसा इनवेस्ट करने से स्थितियां नियंत्रण में आ सकती हैं और आपको बेहतर लाभ हो सकता है। आपके लिए दिन लाभ और तरककी से भरा होगा। बिना किसी बाधा के कार्य पूर्ण होंगे।
वृश्चिक राशि (Scorpio) आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको कोई फैसला सोच समझकर लेना होगा। आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आपको अपने कामों को लेकर धैर्य बनाए रखना होगा। आपको व्यावसायिक समस्याओं पर पूरा ध्यान देना होगा। संतान की संगति पर आप ध्यान दें, क्योंकि आप किसी गलत काम की ओर अग्रसर हो सकते हैं। आपका मन इधर-उधर के कामों में लगेगा।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: जेब में भूलकर ना रखें ये चीजें..मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज़!
धनु राशि (Sagittarius) धनु राशि के लोगों का दिन लाभ और सम्मान से भरा होगा। आपके घर में इस वक्त कोई मांगलिक कार्य आयोजित होने वाले हैं। किसी विवाह योग्य सदस्य के लिए रिश्ते की बात आज हो सकती है। घर में आदर सत्कार का सामान तैयार होगा और साज सज्जा तथा साफ सफाई का भी ध्यान रखना होगा। आपके घर में इस आयोजन पर होने वाले खर्च के बारे में भी बात चल सकती है।
मकर राशि (Capricorn) आज का दिन आपके लिए किसी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखने के लिए रहेगा। आप अपनी कार्य कुशलता से लोगों को हैरान करेंगे। आपको सूझबूझ दिखाकर कामों को करने की आवश्यकता है। जो युवा रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे है, उन्हें कोई सूचना सुनने को मिल सकती है। आपको अपने मन में नकारात्मक विचारों को रखने से बचना होगा। आप अपने कामों को लेकर तालमेल बनाकर चले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
कुंभ राशि (Aquarius) कुंभ राशि वालों का दिन शुभ है और आपको आर्थिक मामलों में लाभ और तरक्की हासिल होगी। आपके लिए लाभ के योग बन रहे हैं और कोई मित्र आपकी मदद करेगा। आपको अपने मान सम्मान का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि एक बार जैसी धारणा आपके पीछे बन जाती है वही रहती है। आपको किसी प्रकार के विवाद में पड़ने से बचने की सलाह है। अपने काम पर ध्यान देंगे तो लाभ होगा।
मीन राशि (Pisces) आज का दिन आपके लिए लंबे समय से चली आ रही समस्याओं से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा। कार्यक्षेत्र में भी आप कोई बड़ा लक्ष्य पूरा कर सकते हैं, जिसके बाद आप कोई पार्टी का आयोजन भी करेंगे, लेकिन उसके साथ-साथ आप अपनी सेहत पर भी पूरा ध्यान दें, क्योंकि आपकी लापरवाही के कारण आपकी कोई समस्या बढ़ सकती है। यदि आपको किसी बात को लेकर असमंजस बना हुआ है, तो आप उस काम में बिल्कुल आगे ना बढ़ें।
Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।