Board Exam

Board Exam: बोर्ड एग्जाम दे रहे पैरेंट्स और बच्चों के लिए ज़रूरी खबर

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Board Exam: बोर्ड एग्जाम देने वाले बच्चे यह खबर जरूर पढ़ें

Board Exam: अगर आप के भी बच्चे इस बार बोर्ड परीक्षा देने जा रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में यूपी बोर्ड (UP Board) के 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए जरूरी खबर है। इस बार बोर्ड परीक्षा (Board Exams) से पहले छात्रों को एक ऑनलाइन परीक्षा (Online Exam) देना अनिवार्य कर दिया है। इसका परीक्षा का उद्देश्य यह है कि बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों की तैयारी का मूल्यांकन (Evaluation) किया जा सके। जिससे परीक्षा के परिणाम के आधार पर वे अपनी पढ़ाई में सुधार कर सकें और बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: इस सोसायटी का फ्लैट जलकर स्वाहा

जानिए कब होगी परीक्षा

गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) के सरकारी हाई स्कूल और इंटर कॉलेजों में छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है। इस ऑनलाइन परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी भी कर ली गई हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

गौतमबुद्ध नगर जिले के सभी सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में क्लास 9 से 12 तक के छात्रों के लिए यह ऑनलाइन परीक्षा 12 दिसंबर को आयोजित होगी। इस दिन छात्रों को गणित और विज्ञान विषय की परीक्षा देना होगी। क्लास 9 और 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षाओं के छात्रों की परीक्षा एक ही दिन आयोजित की जाएगी और रिजल्ट भी उसी दिन जारी किए जाएंगे। 9वीं और 10वीं के छात्र गणित और विज्ञान का परीक्षा देंगे। वहीं 12वीं के छात्र केमिस्ट्री और बायोलॉजी में परीक्षा देंगे।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: इंटीग्रेटेड टाउनशिप के लिए प्लॉट स्कीम की डिटेल पढ़ लीजिए

Pic Social Media

रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट जान लीजिए

आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) जिले के सरकारी स्कूलों और कॉलेजों के प्रिंसिपल और टीचर्स को 25 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन जरूरा पूरा करा लेना होगा। छात्रों का रजिस्ट्रेशन 26 से 30 नवंबर तक ही हो सकेगा।

ऑनलाइन ही दे सकेंगे परीक्षा

गौतमबुद्ध नगर जिले के विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह के मुताबिक इस परीक्षा को छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए घर से ऑनलाइन देने की अनुमति दे दी गई है। इससे छात्रों को किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा और वे बिना किसी परेशानी के परीक्षा दे सकेंगे।