CM Dhami

CM Dhami ने पिथौरागढ़ में विकास योजनाओं की समीक्षा, अधिकारियों को दिए सख्त दिशा-निर्देश

उत्तराखंड
Spread the love

पिथौरागढ़ में CM Dhami ने किया विकास कार्यों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए यह निर्देश

Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) नई नई योजनाओं को लेकर प्रदेश में विकास कर रहे हैं। इसके साथ ही साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी समय-समय पर चल रही विकास योजनाओं का निरीक्षण करने भी पहुंच जाते हैं। इसी क्रम में सीएम धामी (CM Dhami) पिथौरागढ़ (Pithoragarh) में विभिन्न विभागीय कार्यों और विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने इस समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों से संबंधित कार्यों और विकास योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट ली और साथ ही अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा पर सभी कार्य करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ेंः सार्वजनिक शौचालयों की साफ सफाई में Uttarakhand को मिला तीसरा पुरस्कार, CM धामी ने दी बधाई


सीएम धामी (CM Dhami) ने पिथौरागढ़ में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। इस समीक्षा बैठक (Review Meeting) के दौरान मेडिकल कॉलेज और बेस हॉस्पिटल, पार्किंग निर्माण, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा, बाढ़ नियंत्रण, पुलिस विभाग निर्माण,मार्ग एवं पुलो के निर्माण, खेल विभाग, पर्यटन कार्य, कृषि बागवानी एवं ग्रामीण विकास से, पेयजल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना नगर एवं ग्रामीण, आपदा राहत संबंधित विकास कार्यों की प्रगति एवं जिले की मुख्य समस्याओं के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। इसी के साथ ही उन्होंने अधिकारियों को पारदर्शिता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हुए सभी कार्यों को तय समय सीमा में पूरा करने के भी निर्देश दिए।

ये भी पढे़ंः Uttarakhand: सीएम धामी ने किया ऐलान, उत्तराखंड में लागू होगा नया भू कानून

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समीक्षा बैठक के दौरान धारचूला से तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग की प्रगति की जानकारी लेते हुए बीआरओ के अधिकारी एवं जिला प्रशासन को प्राथमिकता से कार्यों में तेजी और अवशेष मुआवजा की धनराशि को आवंटित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आदि कैलाश के जो भी संपर्क मार्ग है उन्हें गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत बेस अस्पताल से उल्का मंदिर शॉर्टकट मार्ग निर्माण के प्रस्ताव पर 15 दिन के अन्दर डीपीआर (DPR) तैयार करने और बाहरी व्यक्तियों द्वारा जमीन खरीद-फरोख्त पर कड़ी निगरानी रखने के अधिकारियों को निर्देश दिए।