Noida

Noida में बनेगा एनसीआर का पहला नेचुरल ट्रेल ऑफ आर्टिफिशियल जू थीम पार्क

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

Noida के महामाया फ्लाईओवर के पास एनसीआर का पहला नेचुरल ट्रेल ऑफ आर्टिफिशियल जू थीम पार्क बनने जा रहा है।

Noida News: नोएडा के महामाया फ्लाईओवर (Mahamaya Flyover) के पास एनसीआर का पहला नेचुरल ट्रेल ऑफ आर्टिफिशियल जू थीम पार्क (Natural Trail of Artificial Zoo Theme Park) बनने जा रहा है। इस पार्क में लगने वाली विभिन्न आकृतियों का निर्माण संबंधित एजेंसी ने शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ेः Noida News: Cambridge School से एक और बड़ी ख़बर

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम (CEO Dr. Lokesh M) ने इस पार्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीईओ ने पाया कि पार्क का वर्तमान विकास प्राकृतिक सौंदर्य के अनुरूप नहीं हो रहा है। इसके बाद उन्होंने पार्क (Park) को एक आधुनिक और प्राकृतिक रूप देने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

करीब 25 एकड़ में बनेगा पार्क

नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के अधिकारियों के मुताबिक, यह पार्क लगभग 25 एकड़ क्षेत्र में बनाया जा रहा है। पार्क के नवीनीकरण में आधुनिक साउंड और लाइट इफेक्ट्स का ध्यान रखा जाएगा। यहां कबाड़ से कलाकृतियां बनाई जाएंगी, जिनमें डायनासोर, गैंडा, मगरमच्छ, पक्षी और अन्य जीव-जंतुओं की आकृतियां शामिल होंगी।

Pic Social Media

इसके अलावा बनारस और अयोध्या के घाटों जैसी प्रसिद्ध जगहों की आकृतियां भी यहां बनाई जाएंगी। लगभग 500 टन कबाड़ से विभिन्न स्कल्पचर तैयार किए जाएंगे, जिनमें लोहे का पुनर्चक्रण किया जाएगा और उसे पार्क में स्कल्पचर बनाने के लिए उपयोग किया जाएगा। इसके साथ ही प्लास्टिक वेस्ट का भी इस्तेमाल किया जाएगा।

ये भी पढ़ेः Greater Noida West: CM योगी ने बड़ा तोहफ़ा दे दिया

4डी कॉन्सेप्ट के तहत जंगली जानवरों की आकृतियां

पार्क को 4डी कॉन्सेप्ट (4D Concept) पर आधारित बनाया जा रहा है। इस तकनीक का उपयोग पार्क (Park) में बनाए जाने वाले जंगली जानवरों की आकृतियों में किया जाएगा। ये आकृतियां भले ही नकली हों, लेकिन उनके शरीर में असली जानवरों की तरह मूवमेंट (Movement) और आवाज होगी।

Pic Social Media

इसके अलावा पार्क में आने वाले पर्यटकों (Tourists) के लिए गाइड भी उपलब्ध होंगे। इस पार्क में एक खुली जीप और एक बस की व्यवस्था की जाएगी, जिससे पर्यटक पूरे पार्क का भ्रमण कर सकें। भविष्य में यहां नाइट सफारी की भी व्यवस्था की जाएगी।

प्राधिकरण (Authority) का दावा है कि यह पार्क (Park) अपने आप में एक अनोखा अनुभव प्रदान करेगा और नोएडा एक नया कीर्तिमान स्थापित कर सकेगा।