Prayagraj के इम मोमो वाले की कमाई जानकर हो जाएंगे हैरान
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि प्रयागराज (Prayagraj) के सिविल लाइंस की एक मोमोज (Momos) दुकान पर हुए कारोबार के आंकड़ों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। आपको बता दें कि प्रयागराज के युवाओं को अब मोमोज (Momos) खूब भा रहा है। सिविल लाइंस (Civil Lines) की एक दुकान में 10 महीने में डेढ़ करोड़ के मोमोज खाने की बात सामने आई है। इस मामले में अब दुकानदार पर जीएसटी (GST) में बिना रजिस्ट्रेशन कराए करोड़ों का बिजनेस किए जाने की बात सामने आई है। बता दें कि सोमवार को स्टेट गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (SGST)ने दुकान पर छापामारी की।
ये भी पढे़ंः Mata Vaishno Devi: मां वैष्णो देवी के दर्शन कम समय में कर सकेंगे श्रद्धालु
एसजीएसटी (SGST) की इस छापेमारी में ट्रैक्स चोरी का मामला सामने आया है। आरोपी के खिलाफ 5 लाख का जुर्माना लगाया है। वहीं, इस मामले में अभी भी जांच चल रही है। एसजीएसटी के जोनल कमिश्नर मुक्तिनाथ वर्मा के निर्देश पर अपर आयुक्त राजेश सिंह, असिस्टेंट कमिश्नर राजेंद्र यादव, ज्वाइंट कमिश्नर शक्ति सिंह, वणिज्य कर अरविंद और राजेश कुमार ने सोमवार को सिविल लाइंस स्थित एक मोमोज की दुकान पर छापा मारा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
जांच में हुआ बड़ा खुलासा
एसजीएसटी की जांच पता चला कि सिविल लाइंस में एक छोटी से दुकान खोलकर लाखों रुपये का मोमोज बेच रहा था। दुकानदार ने एसजीएसटी (SGST) में अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। इससे सरकार को लाखों रुपये टैक्स का नुकसान हो रहा था। दुकान में ऑनलाइन पेमेंट भी लिया जा रहा था। एसजीएसटी (SGST) की तरफ से इस मामले में दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की गई।
ये भी पढे़ंः Instagram पर मिला 1 साल पहले चोरी हुआ भैंसा..जानिए कैसे?
एसजीएसटी (SGST) ने मोमोज दुकानदार के खिलाफ 5 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया। एसजीएसटी के एक अधिकारी ने बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन लाखों का कर चोरी करने वाले दुकानदारों पर विभाग की नजर है।