अब बाबा विश्वनाथ और कृष्ण कन्हैया भी चुप बैठने वाले नहीं हैं- CM Yogi
CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) अपने सख्त नियम कानून के लिए देशभर में जाने रहे हैं। यही वजह है कि उनकी देशभर में बड़ी फैन फॉलोइंग (Fan Following) है। सीएम योगी आदित्यनाथ बीजेपी के स्टार प्रचारक भी है। झारखंड (Jharkhand) में होने वाले विधानसभा चुनान को लेकर सीएम ने कई रैलियां की। चुनाव प्रचार के दौरान ही विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि पहले जब हम कहते थे कि रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे तो कांग्रेस (Congress), सपा समेत दूसरे दलों के लोग कहते थे कि तारीख नहीं बताएंगे। हम लोगों ने मंदिर भी बना दिया। अब बाबा विश्वनाथ और कृष्ण कन्हैया भी चुप बैठने वाले नहीं हैं। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी ने सोमवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन झारखंड में देवघर, जामताड़ा सहित तीन जगहों पर चुनावी जनसभाएं कीं।
ये भी पढ़ेंः CM Dhami ने कांग्रेस पर बोला हमला, बोले-कांग्रेस के पास नहीं है कोई मुद्दा..
चुनावी रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि देवघर (Deoghar) का कंकड़-कंकड़ शंकर है। श्रावण मास में यूपी से यहां लाखों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं। बाबा की नगरी में बाबा का भक्त ही जीतकर जाना चाहिए। अब यूपी में लैंड और लव जिहाद (Love Jihad) की कोई जगह नहीं है, वहां कोई ऐसा करेगा तो उसका यमलोकपुरी का टिकट कटता है। उसे धरती माता में भी जगह नहीं मिलती है।
सीएम योगी ने कहा कि जिन राज्यों में बीजेपी नेतृत्व की डबल इंजन सरकार है, वहां घुसपैठियों के लिए कोई स्थान नहीं है। वहां दंगा, कर्फ्यू और गुंडागर्दी नहीं, बल्कि समृद्धि व सुशासन है। उत्तर प्रदेश में डबल इंजन सरकार होने के कारण वहां कोई घुसपैठ, गोहत्या, बेटी की इज्जत से खिलवाड़ नहीं कर पाते हैं, किसी ने ऐसा किया तो यमराज के घर का टिकट पक्का है। झारखंड में भी बीजेपी सरकार बनने के बाद इन घुसपैठियों को लात मारकर बाहर करेंगे।
ये भी पढे़ंः Mission Shakti: योगी सरकार बनाएगी 1.25 लाख परिषदीय बालिकाओं को वित्तीय साक्षर
20 नवंबर को होगा मतदान
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 9 सीटों के लिए विधानसभा उपचुनाव के अलावा झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को शाम 6 बजे प्रचार बंद हो गया। सभी जगह बुधवार 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 23 नवंबर को नतीजे घोषित होंगे। यूपी में गाजियाबाद, खैर, मीरापुर, कुंदरकी, सीसामऊ, कटेहरी, मझवां और फूलपुर सीटों पर मतदान होगा।