Instagram पर 1 साल पहले चोरी हुआ भैंसा मिला, पढ़िए पूरी डिटेल
Instagram: आजकर हर हाथ तक स्मार्टफोन (Smartphone) पहुंच गया है। हर कोई सोशल मीडिया का उपयोग करता है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि इंस्टाग्राम से 1 साल पहले चोरी हुआ भैंसा वापस मिल गया। आपको बता दें कि बुलंदशहर (Bulandshahr) के गुलावठी थाना क्षेत्र के गांव कैथाला से एक साल पहले चोरी हुए भैंसे (Buffalo) से जुड़ी हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। भैंसे का फोटो इंस्टाग्राम (Instagram) पर किसी के द्वारा अपडेट किया गया तो पीड़ित किसान ने अपना चोरी हुआ भैंसा तुरंत पहचान लिया। वहीं, अब एक साल बाद पुलिस ने किसान की मदद से भैंसे को बरामद कर लिया। साथ ही भैंसे को किसान को सौंप दिया है।
ये भी पढ़ेंः Golgappa: चाव से ठेले पर गोलगप्पा खाने वाले ख़बर पढ़ लीजिए
थाना क्षेत्र के गांव कैथाला निवासी किसान मोहित उर्फ राहुल ने जानकारी दी कि उसका भैंसा 18 नवंबर 2023 की रात को चोरी हुआ था। उसने गुलावठी थाने में घटना की शिकायत की, लेकिन पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। वह रिपोर्ट दर्ज कराने और भैंसे को बरामद करने के लिए थाने के चक्कर लगाता रहा। इस दौरान पीड़ित किसान भैंसे को भी ढ़ूंढ़ता रहा।
ये भी पढ़ेंः Amazon पर मिल रहा बना बनाया घर..बस ऑर्डर करो और रहने लगो!
फोटो से की भैंसे की पहचान
मोहित के मुताबिक सितंबर 2024 में उसने इंस्टाग्राम (Instagram) पर डाली एक भैंसे की फोटो से अपने भैंसे की पहचान कर ली। जिसके बाद पीड़ित ने गुलावठी थाने में फिर से घटना की तहरीर दी। पुलिस ने 21 अक्टूबर 2024 को भैंसा चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
भैंसा पीड़ित को सौंपा गया
रिपोर्ट में परविन्द्र निवासी ग्राम खेड़ी मनिहार मवाना मेरठ और राहुल निवासी शाहपुर मुजफ्फरनगर को नामजद किया गया। वहीं एक व्यक्ति अज्ञात बताया गया। पुलिस ने अब भैंसे को बरामद कर पीड़ित किसान को दे दिया है। पुलिस भैंसा चोरी के आरोपियों की खोज में लगी हुई है। सीओ पूर्णिमा सिंह ने जानकारी दी कि जल्द ही भैंसा चोरी करने वालों को तलाश लिया जाएगा। फिलहाल भैंसा पीड़ित को सौंप दिया गया है।