Haryana: CM सैनी की हेमंत से मुलाकात, हरियाणा में खेल प्रतिभाओं की सराहना
Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने अमेरिका (America) के कोलोराडो में हुई यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अंडर-19 श्रेणी में गोल्ड मेडल (Gold Medal) हासिल करने वाले विजेता हेमंत सांगवान (Hemant Sangwan) से मुलाकात की। साथ ही उन्हें साल 2028 ओलंपिक के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Saini) गुरुग्राम के सिविल लाइन्स स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस (PWD Rest House) में खिलाड़ियों से मुलाकात की, इस दौरान हेमंत के कोच हितेश देशवाल भी मौजूद रहे।
ये भी पढे़ंः Haryana: महिलाओं के खातों में आएंगे 2100 रुपये, सैनी सरकार जल्द निभाएगी अपना वादा
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
हरियाणा में खेल प्रतिभाओं की नहीं कमी-सीएम सैनी
सीएम सैनी (CM Saini) ने इस दौरान कहा कि हरियाणा में खेल प्रतिभाओं की कोई भी कमी नहीं है। हरियाणा में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की नीतियों का दूसरे राज्य भी अनुसरण कर रहें हैं। देश-दुनिया में कहीं भी किसी भी प्रकार की खेल गतिविधियां हो, उनमें हरियाणा के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहता है। हरियाणा (Haryana) के खिलाड़ियों ने हमेशा तिरंगे का सम्मान बढ़ाने का काम किया है। वे पूरी तरह से आश्वस्त है कि आगामी ओलंपिक खेलों में भी हरियाणा के खिलाड़ी और अधिक मेडल लाकर देश का मान बढ़ाएंगे।
ये भी पढ़ेंः Haryana: गुरु नानक जयंती पर CM सैनी ने किसानों और आढ़तियों को दिया बड़ा तोहफा, किया ये ऐलान
4 -1 के अंतर से हराकर हेमंत ने जीता खिताब
आपको बता दें कि हरियाणा (Haryana) के झज्जर के रहने वाले विजेता खिलाड़ी हेमंत सांगवान ने मुख्यमंत्री को यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप (Youth World Boxing Championships) की जानकारी देते हुए कहा कि यह चैंपियनशिप 23 अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच अमेरिका के शहर कोलोराडो में आयोजित हुई थी। इसमें देश के 19 खिलाड़ियों सहित विभिन्न श्रेणी में विश्वभर के खिलाड़ी हिस्सा लिए थे। फाइनल मैच में हेमंत का मुकाबला अमेरिका के खिलाड़ी रिशों सिम्स था जिसमें उन्होंने सिम्स को 4 -1 के अंतर से हराकर अंडर 19 श्रेणी में वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।