Golgappa

Golgappa: चाव से ठेले पर गोलगप्पा खाने वाले ख़बर पढ़ लीजिए

Trending
Spread the love

Golgappa लवर्स के लिए बड़ी और हैरान कर देने वाली खबर

Golgappa: अगर आप भी गोलगप्पा खाने के शौकीन हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि गोलगप्पा लवर्स (Golgappa Lovers) के गोलगप्पा सिर्फ स्ट्रीट फूड (Street Food) नहीं बल्कि इमोशन होता है। इसे खाने की इच्छा एक बार अगर मन में आ जाए तो बिना खाए मन नहीं लगता है। कई लोग तो खास तौर पर ठेले वाला गोलगप्पा ही खाना चाहते हैं क्योंकि उसका स्वाद अलग होता है। लेकिन सोशल मीडिया पर गोलगप्पे का लेकर दो ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जिन्हें देखर आप हैरान हो जाएंगे।

ये भी पढे़ंः Zomato: जोमैटो पर मिलेगा सस्ता खाना..फॉलो करने होंगे ये Tips

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पहले वीडियो में देख सकते हैं कि ठेले वाले वेंडर के गोलगप्पे के पानी में एक या दो नहीं बल्कि कई सारे कीड़े रेंग रहे हैं। ये वो कीड़े हैं जो खाने के खराब होने पर उसमें होते हैं। सिर्फ गोलगप्पे के खट्टे-मीठे वाले पानी नहीं बल्कि दूसरे फ्लेवर के पानी में भी इसी तरह के कीड़े दिखाई दे रहे हैं। इस ठेले पर एक महिला खड़ी दिखती है जिससे लोग खराब गोलगप्पे को लेकर बहस करते दिखाई दे रहे हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पानी में कीड़े ही कीड़े

सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भी इसी तरह पानी में कीड़े ही नजर आ रहे हैं। साथ ही पानी की स्थिति इतनी खराब है कि उसमें ऊपर-ऊपर काई जैसी चीज जमी हुई दिखाई देती हैं। यह वीडियो काफी शॉकिंग है कि किस तरह वेंडर्स दूसरों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इस तरह की चीजों को खाने से कई जॉन्डिस, टायफॉयड, डायरिया, फूड प्वाइजनिंग समेत कई दूसरी बीमारियां होने का खतरा रहता है।

ये भी पढे़ंः Delhi: ट्रेड फेयर में पहुंचे CM योगी..UP दिवस का किया शुभारंभ

होनी चाहिए इनपर कार्रवाई

वायरल हो रहे इन वीडियो को देखकर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। दोनों ही वीडियोज को लाखों व्यूज मिले हैं और नेटीजन्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। ज्यादातर लोगों का यही कहना है कि ऐसे वेंडर्स के खिलाफ प्रशासन को सख्त से सख्त एक्शन लेना चाहिए। एक यूजर ने तो लिखा है- भाई ने सीधे नाली से ही पानी ले लिया है। एक और यूजर ने लिखा कि ये कहते हैं कि रोजगार के लिए गोलगप्पा बेचते हैं लेकिन फिर लालची बनते हैं और ये सब करके लाखों की कमाई करते हैं। कई और यूजर्स ने लिखा है कि बाहरी खाने को इसलिए बिल्कुल बंद ही कर देना चाहिए।