Delhi: प्रगति मैदान में UP दिवस का किया CM योगी ने शुभारंभ
Delhi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजधानी दिल्ली में चल रहे ट्रेय फेयर में हिस्सा लेने पहुंचे। आपको बता दें कि प्रगति मैदान (Pragati Maidan) में चल रहे विश्व व्यापार मेले में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने भी उत्तर प्रदेश पवेलियन में अपना स्टॉल लगाया है। सीएम योगी आदित्यनाथ भी शनिवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्टाल पर पहुंचे। वहां से एक जिला एक उत्पाद योजना के अंतर्गत यूपी पवेलियन (UP Pavilion) में लगे स्टाल की ओर गए। सीएम (CM) ने ग्रेटर नोएडा के स्टॉल में प्रदर्शित परियोजनाओं का अवलोकन किया।
ये भी पढ़ेंः Mission Shakti: योगी सरकार बनाएगी 1.25 लाख परिषदीय बालिकाओं को वित्तीय साक्षर
ये भी पढ़ेंः UP News: योगी सरकार ने 14 लाख गर्भवती महिलाओं को दी निजी केंद्रों पर फ्री अल्ट्रासाउंड की सौगात
उनके साथ प्रमुख सचिव आलोक कुमार, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव और ओएसडी नवीन कुमार सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। आपको बता दें कि प्रगति मैदान में आयोजित 43वें इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में उत्तर प्रदेश पवेलियन का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) शुभारंभ किया।
यूपी ट्रेड शो में 10 हजार करोड़ रुपए का मिला ऑर्डर
यूपी पवेलियन का भ्रमण करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो की तारीफ की। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि एक जिला एक उत्पाद एक योजना के तहत आने वाले उत्पादों को यूपी ट्रेड फेयर से वैश्विक पहचान मिली है। हाल ही में संपन्न यूपी ट्रेड फेयर में करीब 10 हजार करोड़ रुपए का आर्डर प्राप्त हुआ है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
ग्रेटर नोएडा को मिलेगी इंटरनेशनल पहचान
सीएम योगी ने आगे कहा कि प्रगति मैदान में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले के यूपी पवेलियन में भी हथकरघा उद्योग को प्रदर्शित करने का एक बेहतरीन प्लेटफार्म मिला है। बता दें कि 2 हफ्ते तक चलने वाले इस ट्रेड फेयर में लगे स्टाल में प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा की सभी बड़ी परियोजनाएं प्रदर्शित की गई हैं। ग्रेटर नोएडा के स्टॉल पर आईआईटीजीएनएल की इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप, मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब और मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब आदि परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी गई है।