Noida: Uber-ओला,रैपिडो की बढ़ सकती है मुश्किल..पढ़िए पूरी खबर
Noida News: अगर आप भी Uber,ओला, रैपिडो (Rapido) जैसी बाइक टैक्सी का उपयोग करते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि नोएडा (Noida) के सेक्टर 32 स्थित एआरटीओ कार्यालय में एआरटीओ प्रशासन (ARTO Administration) डॉक्टर सियाराम वर्मा (Dr. Siyaram Verma) ने शनिवार को 4 ऑटो यूनियन एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की। इस दौरान एआरटीओ ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को ओटीएस (एकमुश्त योजना) दस फायदे के बारे में बताए।
ये भी पढे़ंः Noida Metro: नोएडा मेट्रो स्टेशन पर आप भी खोल सकते हैं दुकान
ओटीएस योजना के फायदे
एआरटीओ प्रशासन डॉक्टर सियाराम वर्मा ने कहा कि ओटीएस स्कीम (OTS Scheme) का फायदा लेने के लिए ऑटो और टेंपो चालकों को 200 रुपये की रशीद कटवानी पड़ेगी। इसके 5 फरवरी तक का समय है। उन्होंने आगे कहा कि उन्ही चालकों की पेनल्टी माफ होगी, जिसमें मीटर लगा होगा। इस पर सभी यूनियन के पदाधिकारियों ने एक राय होकर इस पर अपनी सहमित जाहिर की। इसके बाद यूनियन के पदाधिकारियों ने ओला, ऊबर, रेपिडो और इन ड्राइव की कामर्शियल बाइक (Commercial Bike) के खिलाफ भी अपनी शिकायत दर्ज कराई। इन पर कार्रवाई की मांग की। इसके साथ ही पिंक ऑटो को चला रहे पुरुष चालकों के खिलाफ भी शिकायत कर कारर्वाई की मांग की।
ये भी पढ़ेंः Noida: अच्छी ख़बर..इस प्राइम लोकेशन पर बनेंगे 2 अंडरपास
सोमवार से होगी इन पर कार्रवाई
इसको लेकर एआरटीओ ने सोमवार से इन पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। इस मौके पर एआरटीओ प्रशासन डॉक्टर सियाराम वर्मा, एआटीओ प्रर्वतन उदित नारायण , ओमप्रकाश गुर्जर अध्यक्ष (नोएडा सीएनजी ऑटो चालक एसोसिएशन), लाल बाबू अध्यक्ष (नोएडा ऑटो रिक्शा चालक एसोसिएशन), जय सिंह अध्यक्ष (नोएडा आदर्श ऑटो यूनियन एसोसिएशन), सुधीर ठाकुर अध्यक्ष (ऑटो विकासशील ऑटो संचालक एसोसिएशन) मौजूद रहे।