Noida

Noida में AI लैब..HCL Tech-SERVICE NOW की पहल से फ़ायदा

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

HCL TECH और SERVICE NOW ने नोएडा में खोली AI लैब..इन लोगों को होगा फायदा

Noida News: नोएडा से जुड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा के आईटी कंपनी (IT company) एचसीएल टेक (HCL TECH) ने अमेरिकी सॉफ्टवेयर फर्म SERVICE NOW के साथ मिलकर नोएडा में एक AI लैब (AI Lab) की शुरुआत की है। इस AI लैब में ग्राहक विभिन्न उद्योगों के लिए नवीन AI समाधानों के टेस्ट और इनोवेशन कर सकेंगे।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: इस सोसायटी के मंदिर पर बवाल का सच क्या?

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

AI अपनाने में लैब करेगी सहयोग

SERVICE NOW के सीनियर वीपी और ग्लोबल हेड ऑफ एआई जीटीएम, माइकल पार्क के अनुसार HCL TECH के साथ स्तारित साझेदारी यूके और भारत में ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए AI अपनाने में तेजी लाने में सहायता करेगी। ये लैब ग्राहकों को अपने AI निवेश पर रखने और उद्यम में प्रोडक्टिविटी और प्रॉफिटेबिलिटी के नए स्तर को अनलॉक करने में भी सहायता करेगी। एचसीएल टेक के शीर्ष स्तरीय और स्थापित तरीकों का प्रयोग करके, ये लैब ग्राहकों को जेनरेटिव एआई (GenAI) और एजेंटिक एआई के जरिए से उद्यम सेवा प्रबंधन और विभिन्न उद्योग क्षेत्रों में दक्षता बढ़ाने में सहायता करेगी।

ये भी पढ़ेंः Supertech के फ्लैट खरीदारों को नए साल से पहले NBCC ने अच्छी ख़बर दे दी

परीक्षण और विस्तार करने का मिलेगा मौका

कंपनी के एक आधिकारिक बयान के अनुसार यह लैब ग्राहकों को उनके उद्योग की विशिष्ट चुनौतियों के लिए तैयार किए गए समाधानों का परीक्षण और विस्तार करने का मौका देगी। इसके साथ ही कंपनी लंदन में स्थित अपने एआई और क्लाउड नेटिव लैब में भी इसी तरह के अनुभव प्रदान करेगी।