Rajasthan

Rajasthan: दस्तकारों और कलाकारों के लिए खुशखबरी, CM भजनलाल ने दिया बड़ा तोहफा

राजस्थान
Spread the love

Rajasthan: दस्तकारों और कलाकारों को मिलेगी राहत, CM भजनलाल ने किया ये ऐलान

Rajasthan News: राजस्थान के लोगों के लिए बड़ी और खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने प्रदेश के दस्तकारों-कलाकारों (Artisans-Artists) को बड़ा तोहफा दे दिए हैं। भजन लाल शर्मा सरकार (Bhajan Lal Sharma Sarkar) के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग ने पीएम विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत बैंकों से ऋण लाभान्वितों के लिए उनके द्वारा चुकाए गए ब्याज पर 2 प्रतिशत अतिरिक्त अनुदान देने संबंधी आदेश जारी कर दिया है। अब लाभार्थियों को मात्र 3 प्रतिशत की ब्याज दर पर लोन मिल सकेगा।
ये भी पढे़ंः Rajasthan Cabinet Meeting: भजनलाल सरकार ने 20 को बुलाई कैबिनेट बैठक, इन मुद्दों पर हो सकता है फैसला

Pic Social Media

जानिए किनको मिलेगा लाभ

राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) के उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के मुताबिक मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की बजट घोषणा के अनुसार पीएम विश्वकर्मा योजना में लोन प्राप्त लाभार्थियों के लिए यह घोषणा हुई थी, जिसकी अनुपालना की गई है। उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (Rajyavardhan Singh Rathore) ने जानकारी दी कि इस योजना के मुताबिक एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पी.एम. विश्वकर्मा योजना 17 सितंबर, 2023 से लागू की गई। इस योजना में भारत सरकार द्वारा कारपेन्टर, शस्त्रसाज, लुहार, बोट मेकर, हैमर एंड टूलकिट मेकर, मूर्तिकार, सुनार, लॉक स्मिथ, कुम्हार, चर्मकार एवं फुटवियर आर्टिजन्स, राजमिस्त्री, टोकरी/ चटाई / झाडू निर्माता, गुड़िया / खिलौना निर्माता (पारंपरिक), नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी, फिशिंग नेट मेकर संबंधी 18 ट्रेड के दस्तकारों को लाभ मिल रहा है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

जानिए क्या है पीएम विश्वकर्मा योजना

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आगे जानकारी दी कि इस महत्वपूर्ण योजना के अन्तर्गत एमएसएमई मंत्रालय, स्किल डवलपमेंट मंत्रालय एवं बैंको के जरिए से क्रमशः दस्तकारों को पीएम विश्वकर्मा सर्टिफिकेट और आईकार्ड प्रदान किया जाता है। स्किल बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण और ट्रेनिंग फ्री में दी जाती है। इस दौरान उन्हें हरदिन ₹500 स्टाइपेंड भी मिलते हैं। साथ ही, टूल किट खरीदने के लिए ₹15,000 की राशि बैंक ट्रांसफर के माध्यम से मिलेगी। इन सब के साथ ही बैंक से 5 प्रतिशत सस्ती ब्याज दर पर कॉलेट्रल फ्री ऋण (प्रथम अंश के रूप में 1 लाख रुपए 18 माह तत्पश्चात् द्वितीय अंश (Tranche) के रूप में 2 लाख रुपए तक का ऋण 30 माह के लिए) दिलाने का भी प्रावधान रहता है।

ये भी पढे़ंः Rajasthan: भजनलाल सरकार की सालगिरह पर युवाओं को मिलेगा बड़ा तोहफा, जानिए क्या है तैयारी

आर्थिक रूप से मजबूत होंगे दस्तकार और कलाकार

मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की इस पहल से हजारों दस्तकारों और कलाकारों को लाभ मिलेगा। वे आर्थिक रूप से मजबूत हो सकेंगे।