Delhi Metro की ग्रे लाइन का होगा विस्तार, इन इलाकों के लोगों को होगा फायदा
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। आपको बता दें कि दिल्ली के द्वारका (Dwarka) से ढांसा स्टैंड तक चलने वाली मेट्रो की ग्रे लाइन (Grey Line) का जल्द ही विस्तार होगा। यहां से आगे मित्राऊं (Mitraon) और सुरहेड़ा होते हुए रावता मोड़ तक मेट्रो सेवा का विस्तार किया जाएगा। यह विस्तार 6.89 किमी लंबा होगा और इस दूरी में तीन स्टेशन बनाए जाएंगे। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) ने शुक्रवार को इस बारे में विस्तार से जानकारी दी है।
ये भी पढे़ंः Odisha से मिट्टी और अमेरिका से बीज..ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में बड़ा खुलासा
गहलोत के मुताबिक, डीएमआरसी द्वारा मार्ग की फिजिबिलिटी टेस्ट (Feasibility Testing) और डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार कर जमा कर दी गई है। उन्होंने परिवहन विभाग (Transport Department) को कैबिनेट नोट तैयार करने का आदेश दिया है। इस विस्तार से आसपास की कॉलोनियों और गांवों के निवासियों को मेट्रो यात्रा में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
मंत्री कैलाश गहलोत (Minister Kailash Gehlot) के मुताबिक, मित्राऊं, सुरहेड़ा, डाबर एंक्लेव कॉलोनी, गोपाल नगर कॉलोनी, जाफरपुर (Jafarpur) गांव के निवासियों के लिए यह विकास एक महत्वपूर्ण कदम होगा और दिल्ली के दूसरे हिस्सों से जुड़ने में सहायता करेगा। एनएसयूटी कैम्पस और आईटीआई (ITI) जैसे कई शैक्षिक संस्थान रावता मोड़ पर हैं। इस विस्तार से हजारों छात्रों और शिक्षकों को अपने कॉलेज तक आने जाने में सहायता मिलेगी।
इस विस्तार से राव तुलाराम अस्पताल (Rao Tularam Hospital) में आने वाले मरीजों को भी सुविधा मिलेगी। रावत मोड़ स्थित जाफरपुर पुलिस थाने को भी इस बेहतर कनेक्टविटी का लाभ मिलेगी।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: इस सोसायटी की लिफ़्ट में बुरी तरह फंस गए बुजुर्ग
दिल्ली पहुंच गई चौथे फेज की पहली मेट्रो
दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के चौथे फेज में जल्द ही नए सेक्शन पर परिचालन शुरू होने वाला है। इसके लिए मेट्रो की पहली ट्रेन शुक्रवार को दिल्ली भी आ गई है। इसमें कुल 6 मजेंटा कोच हैं। ट्रेन आरके आश्रम से जनकपुरी पश्चिम के बीच बन रहे कॉरिडोर पर चलेगी। डीएमआरसी के मुख्य प्रवक्ता अनुज दयाल के मुताबिक, मेट्रो के चौथे फेज में मजेंटा लाइन का विस्तार किया जा रहा है। यह लाइन अभी के समय में नोएडा के बॉटेनिकल गार्डन से जनकपुरी पश्चिम के बीच दौड़ रही है, जिसे आगे बढ़ाकर उत्तर-पश्चिम दिल्ली होते हुए आरके आश्रम पर ब्लू लाइन के साथ कनेक्ट किया जाएगा।