Uttarakhand

Uttarakhand: सड़क सुरक्षा के लिए नियमावली बनेगी, CM धामी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

उत्तराखंड
Spread the love

Uttarakhand: CM धामी ने अधिकारियों को सड़क सुरक्षा नियमावली बनाने का दिया आदेश

Uttarakhand News: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) प्रदेश में हो रहे सड़क हादसे को लेकर चिंतित हैं। धामी सरकार (Dhami Sarkar) उत्तराखंड में बढ़ते सड़क हादसों के मामले को गंभीरता से ले रही है। यही वजह है कि अब सरकार ने सड़क दुर्घटना सुरक्षा नियमावली (Road Accident Safety Manual) बनाने का फैसला लिया है। इस नियमावली को तैयार करने में विशेषज्ञों की समिति गठित की जाएगी।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: उत्तराखंड में 2964.89 लाख की योजनाओं का शुभारंभ, CM धामी ने किया लोकार्पण

Pic Social Media

आपको बता दें कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास (CM House) पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में शासन के उच्च अधिकारियों की मीटिंग हुई। इस मीटिंग के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के साथ सड़क हादसों को लेकर चर्चा की। साथ ही इन हादसों पर किस तरह लगाम लगाई जाए, उस पर भी बात-चीत की गई।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

बैठक में सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि देहरादून से गौचर और चिन्यालीसौड़ के लिए फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट चलाये जाएं। इसके संचालन के लिए निविदा और अन्य सभी औपचारिकताओ को जल्दी से जल्दी पूरा कर लिया जाए। सड़क दुर्घटनाओं की बेहतर रोकथाम के लिए सड़क दुर्घटना सुरक्षा नियमावली बनाने के लिए विशेषज्ञों की समिति बनाई जाए और उनके साथ बैठक करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगे कहा कि उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाओं का बढ़ना एक चिंता का विषय है, जिस पर बेहतर रोकथाम के लिए सुरक्षात्मक उपायों पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही सीएम धामी ने सख्त निर्देश दिये हैं कि शराब की दुकानें/बार के लिए तय निर्धारित समय तक ही खुलें। इसकी लगातार निगरानी भी की जाए। रात के दौरान एल्कोमीटर के साथ जांच और ओवर स्पीड के खिलाफ कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री धामी ने यह भी निर्देश दिए कि जन सुरक्षा को लेकर सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाओ को मुकम्मल किया जाए।

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बनेगी औद्योगिक स्मार्ट सिटी, लोगों को मिलेगा रोजगार..नहीं जाना पड़ेगा बाहर: CM Dhami

आपको बता दें कि पिछले एक सप्ताह में उत्तराखंड में कई बड़े सड़क हादसे हुए, जिसमें कई घरों के चिराग बुझ गए। अल्मोड़ा बस हादसे के बाद देहरादून में बीती 12 नवंबर रात को भीषण सड़क हादसे में 6 छात्रों की जान चली गई। इसके बाद देहरादून के आशा रोड़ी में सड़क हादसे में दो दिन पहले एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, वहीं कई लोग घायल हो गए थे। वहीं बीती रात रुड़की में सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में भी 4 लोगों की मौत हो गई थी।