Bihar News: बाल दिवस के दिन शुरू हुए लखीसराय बाल फिल्म महोत्सव (Lakhisarai Children’s Film Festival) दूसरे दिन भी अलग-अलग तरह की फिल्में, बच्चों की भीड़ एवं महत्वपूर्ण व्यक्तियों के आगमन से गुलजार रहा।
ये भी पढ़ेंः Bihar: ‘जनजातीय गौरव दिवस’ पर PM मोदी के साथ जमुई पहुंचे राज्यपाल और CM नीतीश
दिनांक 15.11.2024 को बाल फिल्म महोत्सव (Children’s Film Festival) के दूसरे दिन जिला के बालगुदर स्थित संग्रहालय में मंत्री सहकारिता एवं कृषि, बिहार प्रेम कुमार (Prem Kumar) का आगमन हुआ। मंत्री ने लखीसराय जिले में बाल फिल्म महोत्सव का आयोजन करने के लिए जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की भूरी-भूरी प्रशंसा की। बाल फिल्म महोत्सव का आयोजन करना लखीसराय (Lakhisarai) जिले के लिए गौरव की बात है।
बाल फिल्म महोत्सव का थीम निपुण भारत (संख्यात्मक ज्ञान के साथ, पठन में निपुणता के लिए राष्ट्रीय पहल) एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ है। इस थीम के द्वारा बच्चों में रचनात्मक, पढ़ने के प्रति ललक एवं क्रिएटिविटी बढ़ाने हेतु लखीसराय जिला प्रशासन की यह एक अनोखी पहल है।
ये भी पढ़ेंः Bihar: Nitish सरकार की पहल.. जमीन खरीदने के लिए मिलेगा 1 लाख रुपए
लखीसराय (Lakhisarai) बाल फिल्म महोत्सव का आयोजन दिनांक 14.11.2024 से शुरू होकर दिनांक 16.11.2024, राष्ट्रीय प्रेस दिवस के दिन समाप्त होगा।
बाल फिल्म महोत्सव का आयोजन नगर के दो महत्वपूर्ण थिएटरों, राज सिनेमा एवं महादेव थिएटर तथा लखीसराय संग्रहालय (Museum) के ऑडिटोरियम में हो रहा है। आज फिल्म महोत्सव के दूसरे दिन लखीसराय संग्रहालय के ऑडिटोरियम में लगान, द साइलेंट इको, बारात तथा अण्डमान फिल्म दिखाई गई। महादेव टॉकीज (Mahadev Talkies) में लगान, बिट्टू ,कस्तूरी, बारात एवं अण्डमान फिल्म दिखाई गई। वही राज सिनेमा में लगान, रंग, बारात एवं शेरा फिल्म दिखाई गई। फिल्म महोत्सव में सरकारी विद्यालयों, निजी विद्यालयों, नवोदय विद्यालय केंद्रीय विद्यालय इत्यादि के छात्रों ने हिस्सा लिया।
बाल फिल्म महोत्सव के दूसरे दिन जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने भी फिल्म देखने का आनंद लिया। फिल्म महोत्सव में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण तथा जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।