16 November Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP
महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।
16 नवंबर को मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि शनिवार का दिन है। प्रतिपदा तिथि आज रात 11 बजकर 51 मिनट तक रहेगी। आज रात 11 बजकर 48 मिनट तक परिघ योग रहेगा। साथ ही आज शाम 7 बजकर 28 मिनट तक कृत्तिका नक्षत्र रहेगा। इसके आलावा आज सुबह 7 बजकर 32 मिनट पर सूर्य वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे।
ये भी पढ़ेः Vastu Tips: मनचाही नौकरी चाहिए तो ये उपाय अपनाएं!
मेष राशि (Aries) मेष राशि के लोगों का दिन शुभ है और आपको करियर में आशातीत सफलता मिलेगी। समाज के प्रति दायित्व भी पूरे होंगे और आप आगे बढ़कर कुछ काम को अपने हाथ में लेंगे। रुका हुआ कार्य भी सम्पन्न होगा और आपका तनाव कम होगा। शाम से लेकर रात आपको अच्छे काम करने के लिए घर से बाहर जाना हो सकता है। प्रियजनों के दर्शन से मन अच्छा रहेगा और आपका दिन दोस्तों के साथ आनंद में बीतेगा। खानपान का ध्यान नियंत्रण रखें और खुश रहें।
वृष राशि (Taurus) आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आपकी तरक्की के नए-नए मार्ग खुलेंगे। शेयर मार्केट में भी इन्वेस्टमेंट करने के लिए दिन अच्छा रहेगा। आपको अपने रिश्तों को बेहतर बनाए रखने के लिए किसी छोटी बात पर नाराज होने से बचना होगा। आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। आपको अपने किसी सहयोगी से मन की बात को कहने का मौका मिलेगा। ऑफिस में आपसे कामों में कोई लापरवाही हो सकती है।
मिथुन राशि (Gemini) मिथुन राशि के लोगों को किसी बहुमूल्य वस्तु अथवा संपत्ति की प्राप्ति की अभिलाषा पूरी हो सकती है और आपके रुके कार्य पूर्ण होंगे। व्यस्तता अधिक रहेगी, व्यर्थ व्यय से बचें। वाहनों का प्रयोग संभलकर करें। आपको महापुरुषों का साथ प्राप्त होगा और आपको हर मामले में पत्नी पक्ष से भी वांछित सिद्धि हो सकती है। आपके कार्य पूर्ण होंगे और सफलता प्राप्त होगी।
कर्क राशि (Cancer) आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलाएगी। आपको अपने करियर को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़ सकता है। मौसम का विपरीत प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ेगा। कार्यो में आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। किसी काम को पूरा करने में आपको समस्या आ सकती है। आपने यदि किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर की तो, वह इसका फायदा उठा सकते हैं। आपको कोई गिफ्ट जीवनसाथी से मिल सकता है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
सिंह राशि (Leo) सिंह राशि के लोगों को लाभ होगा और करियर के मामले में आपकी तरक्की होगी। दिन परोपकार में व्यतीत होगा। कार्यक्षेत्र में भी आपके पक्ष में कुछ परिवर्तन हो सकते हैं आपके साथी व्यथित होकर साथियों का मूड कुछ खराब हो सकता है। आप अपने सद्व्यवहार से माहौल को सामान्य बनाने में कामयाब रहेंगे। रात में भाई का स्वास्थ्य खराब होने के कारण आपकी समस्या और बढ़ सकती है।
कन्या राशि (Virgo) आज का दिन आपके लिए चुनौतियों से भरा रहने वाला है, लेकिन आप उसके सामने डटकर खड़े रहेंगे। आपने यदि अपनी दिनचर्या में कोई बदलाव किया था, तो वह आपके लिए नुकसान लेकर आ सकता है। आप अपने आस-पड़ोस में किसी बात को लेकर बहसबाजी में ना पड़ें। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम के आयोजन होने की चर्चा हो सकती है। परिवार के किसी सदस्य को रिटायरमेंट मिलने से किसी जश्न का आयोजन हो सकता है। आपको अपनी भाई-बहन से किसी जरूरी काम को लेकर सलाह ले सकते हैं।
तुला राशि (Libra) तुला राशि के लोगों को लाभ होगा और आपके लिए शिक्षा व प्रतियोगिता के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि के योग हैं। आपके लिए आय के नए स्रोत बनेंगे और आपको सम्मान की प्राप्ति होगी। भागदौड़ अधिक रहने के कारण थकान और तनाव दोनों हो सकते हैं। सावधान रहें। जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य पर्याप्त मात्रा में मिलेगा। यात्रा के मामले में आपको सुख और लाभ प्राप्त होगा।
वृश्चिक राशि (Scorpio) आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आप परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय पारिवारिक समस्याओं को लेकर बातचीत करेंगे। यदि आपको काम को लेकर कोई टेंशन चल रही थी, तो वह भी काफी हद तक दूर होगी और आपके जीवनसाथी से आपकी किसी बात को लेकर खटपट होने की संभावना है। आपको अपनी तरक्की की राह में आ रही बाधाओं को दूर करना होगा। बिजनेस के किसी काम को लेकर आप कहीं बाहर जा सकते हैं। आपको अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करनी होगी।
धनु राशि (Sagittarius) धनु राशि के लोगों को लाभ होगा और आपका गृहोपयोगी वस्तुओं पर धन खर्च होगा। आपके घर में सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि होगी। अधीनस्थ कर्मचारी या किसी संबंधी के कारण आपके जीवन में तनाव बढ़ सकते हैं। आपको धन के लेनदेन के मामले में सावधान रहने की जरूरत है। आपका किसी मामले में धन फंस सकता है। आपको कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने पड़ सकते हैं, इसमें आपकी विजय प्राप्त होगी। आपके खिलाफ षड़यंत्र विफल हो जाएंगे।
ये भी पढे़ंः Tulsi Vivah: तुलसी विवाह के दिन घर में इस दिशा में लगाएं तुलसी का पौधा
मकर राशि (Capricorn) आज का दिन आपके लिए कुछ नया सीखने के लिए रहेगा। आपको यदि काम को लेकर कोई समस्या चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रमों में आपको बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। आपको दूसरों के मामले में बेवजह बोलने से बचना होगा। यदि आपको काम को लेकर कुछ चुनौतियां आ रही थी, तो वह भी दूर होंगी। आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलने की आवश्यकता है।
कुंभ राशि (Aquarius) कुंभ राशि के लोगों को करियर के मामले में काफी भागदौड़ और अधिक खर्चे का सामना करना पड़ सकता है। किसी संपत्ति के क्रय विक्रय के समय उसके पूर्व संपत्ति के सारे वैद्यानिक पहलुओं पर गंभीरता से विचार कर लें। शाम के समय आपकी सेहत में सुधार होगा और आपका कोई रुका कार्य पूर्ण होगा। आपके लिए करियर में तरक्की के योग बन रहे हैं। सोचसमझकर खर्च करें।
मीन राशि (Pisces) आज का दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है। आपके मन में प्रेम और स्नेह की भावना बनी रहेंगी। आपका अपने किसी मित्र से यदि कोई मनमुटाव चल रहा था, तो वह भी काफी हद तक दूर होगा। आपकी सेहत में कुछ उतार-चढ़ाव बने रहेंगे, इसलिए आपको थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है। प्रॉपर्टी को लेकर यदि आप कोई इन्वेस्टमेंट करें, तो उस पर थोड़ा ध्यान दें और आप किसी अजनबी के कहने में ना आएं। व्यवसाय में आपकी रुकी हुई योजनाएं से आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना है और आप कहीं घूमने फिरने भी जा सकते हैं।
Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।