Bihar में भूमिहीन परिवारों को अब जमीन से वंचित नहीं होना पड़ेगा।
Bihar News: बिहार में भूमिहीन परिवारों (Landless Families) को अब जमीन से वंचित नहीं होना पड़ेगा। राज्य सरकार उन्हें जमीन खरीदने के लिए 1-1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देगी। सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई राज्य कैबिनेट (Cabinet) की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई है। इस राशि से ऐसे परिवार न्यूनतम 3 डिसमिल जमीन खरीद (Purchase Of Land) सकेंगे। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Bihar Cabinet: वेब मीडिया के लिए नई नीति को CM नीतीश की हरी झंडी
कैबिनेट (Cabinet) की बैठक में कुल 38 प्रस्तावों पर मुहर लगी, जिसमें कई अहम एजेंडे शामिल हैं। नीतीश कैबिनेट ने गुरुवार को मुख्यमंत्री गृहस्थल क्रय सहायता योजना, 2024 को मंजूरी दी है। इससे राज्य के उन परिवारों को लाभ मिलेगा, जिनके पास खुद की जमीन नहीं है। राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में भूमिहीन परिवारों को जमीन खरीदने के लिए एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता करेगी।
बता दें कि पिछले दिनों हुई समीक्षा में यह बात सामने आई थी कि मौजूदा नीति के तहत एमवीआर (MVR) दर पर संबंधित भू-धारियों से रैयती भूमि खरीदने में कठिनाई उत्पन्न हो रही थी, क्योंकि भू-धारियों ने एमवीआर दर पर जमीन देने में असमर्थता जताई थी। इसके कारण विभाग द्वारा आवंटित राशि का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं हो पा रहा था। अब सरकारी भूमि उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में, संबंधित व्यक्ति को न्यूनतम तीन डिसमिल जमीन खरीदने के लिए एकमुश्त एक लाख रुपये दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ेः Bihar News: बिहार के 40 हजार टीचर्स को 20 नवंबर को मिलेगा बड़ा तोहफा
सरकार ने इसके अलावा बंद पड़ी बिहार स्पन सिल्क (Bihar Spun Silk Mill) मिल और बिहार स्कूटर लिमिटेड (Bihar Scooters Limited) के मृतक कर्मचारियों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने का भी फैसला लिया है। बिहार आकस्मिकता निधि से इन कर्मचारियों के परिवारों को 28 करोड़ 25 लाख 57 हजार रुपये की अल्पकालीन ऋण सहायता प्रदान की जाएगी।