MP News

MP News: प्लंबर वारिस खाने ने बचाई 7 लोगों की जान, CM मोहन यादव ने दिया बड़ा इनाम

मध्यप्रदेश राजनीति
Spread the love

MP News: प्लंबर का काम करने वाले वारिस खाने ने बचाई 7 लोगों की जान, CM मोहन यादव ने दिया इनाम

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) प्रदेश में विकास के साथ-साथ अच्छे और नेक काम करने वाले लोगों को उत्साहित करने का काम कर रहे हैं। इसी क्रम में सीएम मोहन यादव ने एमपी (MP) के राजगढ़ जिले में ब्यावरा निवासी प्लंबर वारिस खान (Plumber Waris Khan) को 1 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा कर दी है। वारिस खान ने एबी रोड हाईवे पर कार पलटने की घटना में शिवपुरी के परिवार के 7 लोगों की जान बचाई थी। इसकी जानकारी जब मुख्यमंत्री मोहन यादव के पास पहुंची तो उन्होंने वीडियो कॉल (Video call) के माध्यम से वारिस से बात की और उसकी कुशलक्षेम पूछी।
ये भी पढे़ंः MP News: भेड़िए से लड़ने वाली बहादुर महिला से CM मोहन यादव ने की बात, कर दी ये बड़ी घोषणा

7 लोगों की जान बचाने वाला वासिर खान ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि वह बाइक से बीनागंज जा रहे थे। तभी से सामने आ रही कार दुर्घटनावश खंती में गिर गई। उन्होंने बिना देरी कर अपने हाथों से कार के कांच को तोड़ते हुए एक-एक कर के सभी यात्रियों को किसी भी तरह से बाहर निकाला।

वारिस खान मध्य प्रदेश के गौरव-सीएम मोहन यादव

वारिश खान के इस काम को लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने खूब सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि वारिस आपने बहुत अच्छा काम किया है। मुसीबत के समय में एक दूसरे की सहायता करना ही सच्ची मानवता है। आपका यह नेक कार्य बहुत से लोगों के लिए प्रेरणा बनेगा। आप मध्यप्रदेश के गौरव हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को 15 अगस्त के मौके पर लोगों की मदद करने वाले साहसी लोगों को सम्मानित करने के निर्देश दिए।

ये भी पढे़ंः MP News: अब युवाओं को नौकरी के लिए नहीं जाना होगा बाहर, CM मोहन यादव किया बड़ा ऐलान

Pic Social Media

7 लोगों की बचाई जान

आपको बता दें कि एमपी (MP) के शिवपुरी के 7 लोगों का एक परिवार कार से कहीं जा रहा था। वह राजगढ़ के ब्यावरा से गुजर रहे थे, तभी अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। तभी प्लंबर वारिस खान वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने, तुरंत अपनी बाइक रोकी और बिना देर किए कार के पास पहुंचे और मदद की।