बिहार शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित प्रथम सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है।
Bihar News: बिहार शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित प्रथम सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों (Teachers) के लिए अच्छी खबर है। इन शिक्षकों को 20 नवंबर को विशिष्ट अध्यापक (Special Teacher) का नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा। इसके लिए राज्य स्तर पर अधिवेशन भवन में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जहां सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) खुद नियुक्ति पत्र बांटेंगे। इससे संबंधित निर्णय बुधवार को शिक्षा विभाग (Education Department) की हुई उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया।
ये भी पढ़ेः Darbhanga: CM नीतीश ने किया PM का सम्मान..PM ने भी थामा CM का हाथ
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अधिवेशन भवन (Convention Hall) में करीब 200 नियुक्ति पत्र बांटे जाने की योजना है। शेष नियुक्ति पत्र भी 20 नवंबर को जिला और प्रखंड स्तर पर बांटे जाएंगे। बता दें कि विभाग नहीं चाहता कि सक्षमता परीक्षा पास कर काउंसलिंग में सफल हुए सभी 1.39 लाख शिक्षकों को एक ही जगह नियुक्ति पत्र बांटे जाएं। इससे व्यवस्था में कई तरह की असुविधा हो सकती है। इसलिए विभाग ने प्रखंडवार नियुक्ति पत्र बांटने की रणनीति बनाई है।
नियुक्ति पत्र (Appointment Letter) मिलते ही ये सभी शिक्षक जिन्होंने सक्षमता परीक्षा पास कर ली है और काउंसलिंग में सफल रहे हैं, वे विशिष्ट शिक्षक बन जायेंगे। विशिष्ट शिक्षक बनने पर इन्हें राज्य सरकार के अन्य कर्मचारियों की तरह सारी सुविधाएं मिलेंगी। फिलहाल ये लोग नियोजित शिक्षक के तौर पर काम कर रहे थे।
ये भी पढ़ेः PM मोदी के शासन में बिहार को मिला दूसरा AIIMS: CM नीतीश
1.87 लाख सक्षमता पास हैं शिक्षक
नियोजित शिक्षकों (Employed Teachers) के लिए आयोजित पहली सक्षमता परीक्षा में करीब 1.87 लाख नियोजित शिक्षक उत्तीर्ण हुए थे। विभिन्न कारणों से करीब 48 हजार शिक्षकों की काउंसलिंग अब तक नहीं हो सकी है। इसलिए 20 नवंबर को काउंसलिंग में सफल 1.39 लाख नियोजित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया जा रहा है।