Punjab

Punjab: नए पंचों को दिलाई जाएगी शपथ, पंजाब सरकार ने जारी की नोटिफिकेशन

पंजाब
Spread the love

Punjab में नवनिर्वाचित सरपंचों के बाद अब पंचों को शपथ दिलाने की तैयारी चल रही है।

Punjab News: पंजाब में नवनिर्वाचित सरपंचों के बाद अब पंचों (Panchs) को शपथ दिलाने की तैयारी चल रही है। जिसको लेकर पंजाब सरकार (Punjab Government) ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस दौरान जिला स्तर पर प्रोग्राम (Program) आयोजित किए जाएंगे। प्रोग्राम में मान सरकार के मंत्री भी शिरकत करेंगे। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: तरुनप्रीत सिंह सौंद ने उद्योगपतियों की जायज़ मांगों को मानने का भरोसा दिया

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि पंजाब में नए चुने सरपंचों (Newly elected Sarpanchs) के बाद अब 19 नवंबर को पंचों का शपथ समारोह होगा। पंचायत विभाग (Panchayat Department) की तरफ से इस बारे में सभी जिलों के डीसी को आदेश जारी कर दिए गए हैं। लेकिन इस दौरान इंतजाम सरपंचों के राज्य स्तरीय शपथ समारोह जैसे होंगे।

ये भी पढ़ेः Punjab: डॉ. विक्रमजीत साहनी ने 2 दिवसीय ‘पंजाब विज़न: 2047’ कंकीलेव का उद्घाटन किया

प्रदेश में कुल 83 हजार पंच चुने गए

इस प्रोग्राम को करवाने की जिम्मेदारी डीसी (DC) निभाएंगे। इन समागमों में मंत्रियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। प्रदेश में कुल 83 हजार पंच चुने गए हैं। इससे पहले सरपंचों का शपथ समारोह लुधियाना में हुआ था। इसमें करीब 11 हजार सरपंच अपने परिवार सहित शामिल हुए थे। लेकिन पंचों की संख्या ज्यादा है। ऐसे में इतने लोगों के लिए एक साथ इंतजाम करना उचित नहीं है। दूसरा 20 नवंबर को 4 विधानसभा सीटों बरनाला, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और बरनाला में उप चुनाव में भी है। ऐसे में यह प्रोग्राम अब जिला स्तर पर होंगे।