Greater Noida

Greater Noida से दिल्ली..ट्रैफिक एडवाइज़री पढ़ कर घर से निकलें

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida से दिल्ली जाने वाले लोग यह खबर जरूर पढ़ लें

Greater Noida: नोएडा-ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर है। आपको बका दें कि दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में आज वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। देवउठनी एकादशी के मौके पर मंगलवार को दिल्ली (Delhi) में 5 हजार से ज्यादा शादियां होनी हैं। दिल्ली (Delhi) के ज्यादातर फार्म हाउस (Farm House) से लेकर बारात घर और बैंक्वेट हॉल शादी समारोह के लिए बुक हो गए हैं। इसके कारण विवाह स्थलों के आसपास न केवल मेहमान बल्कि आम लोगों को भी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: आख़िर किस बात से परेशान हैं सेक्टर 3 के रेजिडेंट्स?

Pic Social Media

ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) द्वारा ऐसे इलाकों में अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। लोगों से सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को देवउठनी एकादशी के साथ करीब 4 महीने बाद शादी जैसे शुभ कार्य शुरू होने जा रहे हैं। शुभ दिन होने के कारण हजारों स्थानों पर शादियां होंगी। इसे ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस की ओर से भी तैयारियां की गई हैं। ऐसे क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है जो विवाह स्थल के आसपास मौजूद रहेंगे। ये पुलिस कर्मी मुख्य रूप से सड़क पर अवैध पार्किंग को रोकेंगे।

ये भी पढ़ें- Noida-ग्रेटर नोएडा सावधान! बंदरों का ये दल बच्चों-बुजुर्गों पर अटैक कर रहा है

यहां लग सकता है ट्रैफिक जाम

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक विवाह कार्यक्रमों के कारण छतरपुर रोड, कापसहेड़ा, महरौली-गुरुग्राम रोड, मथुरा रोड, रिंग रोड, रोहतक रोड, अलीपुर रोड, वजीरपुर, पंजाबी बाग, जीटी करनाल रोड, पीरागढ़ी, मोती नगर, पीतमपुरा, नजफगढ़ रोड, शक्ति नगर चौक, राजौरी गार्डन आदि जगहों पर ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सार्वजनिक परिवहन का करें प्रयोग

ट्रैफिक पुलिस ने बैंक्वेट हॉल और फार्म हाउस मालिकों को पार्किंग के लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं जिससे सड़क पर गाड़ियां न पार्क हो सकें। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह विवाह स्थलों तक जाने के लिए सार्वजनिक परिवहन जैसे मेट्रो, कैब का प्रयोग करें। ऐसा करने से उन्हें जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा।