Greater Noida

Greater Noida: सस्ते में अथॉरिटी के फ्लैट ख़रीदने का गोल्डन मौक़ा

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida में फ्लैट खरीदने का शानदार मौका, जानिए क्या है योजना

Greater Noida: अगर आप भी ग्रेटर नोएडा में फ्लैट खरीदना चाह रहे हैं तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में फ्लैट खरीदने वाले लोगों के लिए यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) ने सितंबर महीने में 1238 फ्लैटों की योजना (Flat Scheme) निकाली थी। डेढ़ महीने हो गए पर लेकिन अभी भी इस योजना में कई फ्लैट की बुकिंग होना बाकी है। यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) ने पहले आओ पहले पाओ के आधार पर फ्लैट की बिक्री का विकल्‍प देने के साथ ही लोकेशन चयन की छूट भी फ्लैट बायर्स को दी है। इस योजना में 31 मार्च, 2025 तक आवेदन किया जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः Yamuna Authority: यमुना अथॉरिटी की प्लॉट स्कीम ज़बरदस्त हिट

Pic Social Media

यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) ने बीते 19 सितंबर को सेक्‍टर 22 डी में 3 श्रेणी की फ्लैट योजना निकाली थी। इस योजना में 4 मंजिला 29.76 वर्गमीटर श्रेणी में 276 फ्लैट बने हैं। इनमें से मात्र 38 फ्लैट ही अभी तक बिके हैं। इन फ्लैट की कीमत ग्राउंड फ्लोर के लिए 23.37 लाख रखी गई है। पहले, दूसरे और तीसरे फ्लोर के लिए कीमत 20.72 लाख रुपये है।

जल्दी कीजिए, अभी भी है मौका

54.75 वर्गमीटर श्रेणी में भी फ्लैट बायर्स नहीं मिल पा रहे हैं। इस श्रेणी में सबसे ज्‍यादा 713 फ्लैट शामिल किए गए हैं। इसमें प्रति फ्लैट इनकी कीमत 33.04 लाख रुपये तय की गई है। इस श्रेणी में भी केवल 120 फ्लैट बिक पाए हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

45 लाख वाले फ्लैट बिक गए

लेकिन 99.86 वर्गमीटर श्रेणी के 250 फ्लैट प्राधिकरण के लिए अच्छे साबित हुए हैं। पहले ही सप्ताह में ये सभी फ्लैट बुक हो गए। इनकी कीमत 45.09 लाख रुपये तय है।

टूबीएचके फ्लैट लोगों को खूब आ रहे हैं पसंद

यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह के अनुसार टूबीएचके फ्लैट को लेकर खरीदार बहुत ज्यादा उत्‍सुक नजर आ रहे हैं। इनकी कीमत बाजार दर से काफी कम है। वन बीएचके श्रेणी के भी सभी फ्लैट बिक जाने की पूरी उम्मीद है।

ये भी पढे़ंः New Noida: न्यू नोएडा को बसाने की तैयारी तेज..अथॉरिटी ने खोला नया ऑफिस

जानिए कैसे करें बुकिंग

कोई भी आवेदक यमुना विकास प्राधिकरण की वेबसाइट पर जाकर फ्लैट को ऑनलाइन सेलेक्ट कर बुक कर सकता है। इसके ब्रॉशर के लिए आवेदक को 600 रुपये फीस जमा करनी होगी, आवेदन के साथ ही 10 प्रतिशत शुल्क जमा करना होगा। 10 प्रतिशत रकम जमा कराने के साथ ही आवेदक को फ्लैट की चाबी सौंप दी जाएगी।