Punjab की मान सरकार प्रदेश के विकास के साथ-साथ राज्य के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने का भी काम कर रहे हैं।
Punjab News: पंजाब की मान सरकार (Mann Government) प्रदेश के विकास के साथ-साथ राज्य के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने का भी काम कर रहे हैं। पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) ने यह दावा किया है कि पंजाब सरकार राज्य के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं (Healthcare Facilities) देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। वहीं प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह (Minister Dr. Balbir Singh) ने बताया है कि मान सरकार पंजाब के 4 जिलों में सरकारी मेडिकल कॉलेज बनाने वाली है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः CM Mann ने केजरीवाल की उपस्थिति में पंजाब के 10,031 नए सरपंचों को दिलाई शपथ
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह (Minister Dr. Balbir Singh) ने बताया कि पंजाब सरकार राज्य के लोगों को हेल्थ केयर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।
4 जिलों में बनेंगे नए सरकारी मेडिकल कॉलेज
मंत्री डॉ. बलबीर सिंह (Minister Dr. Balbir Singh) ने बताया कि मान सरकार पंजाब के 4 जिलों में नए सरकारी मेडिकल कॉलेज बनाएगी। इन मेडिकल कॉलेज के निर्माण का काम अगले 6 महीने में शुरू हो जाएगा। ये नए मेडिकल कॉलेज होशियारपुर, कपूरथला, संगरूर और मलेरकोटला में बनाए जाएंगे।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह (Minister Dr. Balbir Singh) ने आगे बताया कि पंजाब के सरकारी अस्पतालों के आपातकालीन वार्डों में मरीजों की सुविधा के लिए सुविधा केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इसके जरिए रोगी का केवल एक रिश्तेदार सहायक के रूप में आपातकालीन वार्ड में एंट्री कर सकेगा, जबकि मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ मरीज की सहायता के लिए तैनात किया जाएगा।
ये भी पढ़ेः Punjab: केजरीवाल ने CM Mann के काम को सराहा, कही ये अहम बात…
उन्होंने कहा कि आपातकालीन वार्डों (Emergency Wards) में भीड़ को कंट्रोल करने के लिए ये फैसला किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मरीज के इलाज की सुविधाओं और दवाओं की आपूर्ति को सुनिश्चित किया जा रहा है।