जल्दी से करवा लीजिए अपना Aadhar Card अपेडट, नहीं तो होगी परेशानी
Aadhar Card: अगर आपका भी आधार कार्ड पुराना है और आप आधार कार्ड अपडेट (Aadhar Card Update) करवाना चाह रहे हैं तो यह खबर खास आपके लिए है। आपको बता दें कि आधार कार्ड हर भारतीय के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है। हाल ही में सरकार ने आधार कार्ड (Aadhar Card) से संबंधित एक नया नियम जारी कर दिया है। अगर आपका आधार कार्ड 10 साल से ज्यादा पुराना है तो आप इसे अपडेट (Update) करवा लें। हालांकि, अपडेट करवाना अनिवार्य नहीं किया गया है, लेकिन सरकार ने अपील की है कि लोग अपने आधार कार्ड की जानकारी समय-समय पर अपडेट रखें जिससे उनकी जानकारी सही और अपडेटेड बनी रहे। आप अपने नजदीकी नामांकन केंद्र या आधार के आधिकारिक पोर्टल (Official Portal) से आधार आसानी से अपडेट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Bank Locker Charges: PNB समेत इन बैंकों ने बढ़ा दिए लॉकर चार्ज
आधार कार्ड अपडेट करना है जरूरीू
अगर आपने भी दस साल पहले आधार बनवाया था या अपडेट करवाया था, तो सरकार ने नया नियम जारी किया है जिसके मुताबिक आपको अपनी जानकारी अपडेट करनी चाहिए। इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology) ने उन लोगों के लिए कुछ संशोधन किए हैं जिन्होंने 10 साल पहले आधार कार्ड बनवाया था। लेकिन, यह पूरी तरह से अनिवार्य नहीं किया गया है, लेकिन समय रहते इसे अपडेट करना जरूरी है, जिससे कि आपकी सभी जानकारी सटीक बनी रहे।
ये भी पढ़ेंः Lucknow: फ्लैट ख़रीदने वालों को अथॉरिटी दे रही 2.50 लाख की छूट
जानिए कैसे करें आधार कार्ड अपडेट
आधार कार्ड को अपडेट करना बस कुछ ही मिनटों का काम है। आप आधार की आधिकारिक वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in या माय आधार एप्लीकेशन के जरिए इसे घर बैठे अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको वेबसाइट पर जाकर सेल्फ अपडेट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लिखना होगा, और फिर अपनी जरूरी जानकारी जैसे नाम, पता, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, और फोटो को अपडेट कर पाएंगे।
ऑनलाइन आधार अपडेट का पूरा प्रोसेस समझ लीजिए
आपको यूआईडीएआई के ऑफिशियल पोर्टल (myaadhaar.uidai.gov.in) पर जाकर लॉग-इन करना होगा।
इसके बाद लॉग-इन के लिए आपको आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करना होगा।
तब Aadhaar Update के ऑप्शन को चुनना होगा। यहां आपको अपनी प्रोफाइल शो होगी।
अब आपको आधार में जो अपडेट करना हो उसे अपडेट करके ड्रॉपडाउन मेन्यू में “I verify that the above details are correct.” के चेकबॉक्स पर टिक करके सबमिट करना होगा।
इसके बाद आपको अपडेट से जुड़े डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करके सबमिट करना होगा।
इसके बाद आपको स्क्रीन पर 14 डिजिट का अक्नॉलेजमेंट नंबर शो होगा। इस नंबर के जरिये आप आधार अपडेट स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आधार अपडेट के लाभ और जुर्माने की जानकारी
भारत सरकार ने सभी आधार धारकों को 10 साल में एक बार आधार कार्ड अपडेट करने की बात कही है। अगर आपने 14 दिसंबर 2024 से पहले आधार अपडेट नहीं किया है तो अब आपको इसके लिए शुल्क देना होगा। साथ ही, अगर आप समय पर इसे अपडेट नहीं करते हैं, तो कई सारी समस्याएं भी आपके सामने आ सकती हैं।
अगर आपका आधार कार्ड 10 साल से ज्यादा पुराना है, तो इसे अपडेट करना जरूरी है। इससे आपकी जानकारी हमेशा सही रहेगी और आप किसी भी सरकारी योजना या सुविधा का लाभ बिना किसी परेशानी के उठा सकेंगे।