Punjab

Punjab By-Election: अन्य राज्यों के 12 वरिष्ठ अधिकारी पर्यवेक्षक के रूप में तैनात: Sibin C

पंजाब
Spread the love

सिबिन सी ने बताया कि Punjab के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों की तैयारी भी पूरी कर ली गई है।

Punjab By-Election: भारत निर्वाचन आयोग ने पंजाब के डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल (सुरक्षित), गिद्दड़बाहा और बरनाला विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव (By-Elections) के लिए मतदान का समय 13 नवंबर से 20 नवंबर तक बढ़ा दिया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी (Sibin C) ने इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि यह निर्णय राज्य में नागरिक व्यवस्था, सुरक्षा और चुनाव संबंधी कड़े प्रबंधों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
ये भी पढ़ेः Punjab सरकार की बड़ी कार्रवाई; DAP जमाखोरी मामले में फिरोजपुर के मुख्य कृषि अधिकारी सस्पेंड

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी (Sibin C) ने बताया कि एक सप्ताह का अतिरिक्त समय बढ़ने से सिविल और सुरक्षा स्टाफ की जिम्मेदारी बढ़ गई है। अब इन उपचुनावों की निगरानी के लिए बाहरी राज्यों से 12 वरिष्ठ पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है। ये पर्यवेक्षक 23 नवंबर तक, यानी चुनाव परिणाम के दिन तक, अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में ड्यूटी करेंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि इन 12 पर्यवेक्षकों में 4 आई.ए.एस. अधिकारी, 4 आई.पी.एस. अधिकारी और 4 आई.आर.एस. अधिकारी शामिल हैं, जो बंगाल, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों से आए हैं। इनमें से कुछ पर्यवेक्षकों को सामान्य पर्यवेक्षक, सुरक्षा (पुलिस) पर्यवेक्षक और व्यय पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सिबिन सी (Sibin C) ने बताया कि पंजाब के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों की तैयारी भी पूरी कर ली गई है। गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्र में 1,93,268 मतदाताओं के लिए 241 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। होशियारपुर जिले के चब्बेवाल (रिजर्व) विधानसभा क्षेत्र में 1,59,254 मतदाताओं के लिए 205 मतदान केंद्र होंगे। वहीं, मुक्तसर जिले के गिद्दड़बाहा और बरनाला विधानसभा क्षेत्रों में 1,77,305 मतदाताओं के लिए 212 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं।

ये भी पढ़ेः Punjab: CM Mann का बड़ा बयान.. कहा- ‘हमारे लिए राजनीति व्यवसाय नहीं, सेवा है..’

बुजुर्ग और दिव्यांग घर से ही कर सकते है मतदान

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी (Sibin C) ने बताया है कि मतदान 20 नवंबर को सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक होगा। इसके अलावा, 85 साल से ऊपर के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर से ही मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सभी 831 मतदान केंद्रों की वीडियोग्राफी की व्यवस्था भी की गई है, जिससे चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे।