Vastu Tips: तिजोरी से जुड़ी वास्तु के इन नियमों का जान लीजिए
Vastu Tips: हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का बहुत महत्व बताया गया है। माना जाता है कि वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में बताए गए नियमों का पालन करने से जीवन में खुशहाली बनी रहती है और कोई समस्या नहीं आती है। अगर आप भी अपने घर में वास्तु नियमों (Vastu Rules) का पालन करते हैं तो इससे आपको कई तरह के लाभ मिल सकते हैं। वहीं इसके विपरीत वास्तु नियमों का ध्यान न रखने पर कई तरह की समस्याएं जीवन में आने लगती हैं। ऐसे में आज हम आपको तिजोरी (Tijori) से जुड़े कुछ वास्तु नियम (Vastu Rule) को बताने जा रहे हैं, जिनका पालन करने से मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) प्रसन्न होती हैं और धन की बारिश होने लगती है। आइए जानते हैं…
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: ये 5 चीज़ें कभी उधार ना मांगें
तिजोरी की सही दिशा
वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के मुताबिक तिजोरी (Tijori) को हमेशा घर की उत्तर दिशा या फिर उत्तर-पूर्व दिशा यानी ईशान कोण में ही रखना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिशा को धन के देवता कुबेर और माता लक्ष्मी की दिशा माना जाता है। ऐसे में इस दिशा में तिजोरी रखने से आपकी तिजोरी हमेशा धन से भरी रहती है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
किस रंग की होनी चाहिए तिजोरी
वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में रंग का भी अलग ही महत्व बताया गया है। इसी लिए तिजोरी का रंग भी महत्वपूर्ण हो जाता है। वास्तु शास्त्र की दृष्टि से तिजोरी (Tijori) पर सुनहरा रंग करवाना शुभ माना जाता है। वहीं आप पीले या सफेद रंग की भी तिजोरी अपने घर में रख सकते हैं। ऐसा करने से धन ज्यादा आने लगता है। और पैसों की कमी नहीं होती है।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: सुबह उठते ही, भूलकर ना करें ये काम, नहीं तो पूरा दिन हो जाएगा खराब…
इस बात का जरूर करें पालन
इन सब के साथ ही आपको अपनी तिजोरी और उसके आस-पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा। इसको लेकर मान्यता है कि मां लक्ष्मी केवल स्वच्छ स्थान पर ही निवास करती हैं। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि आपकी तिजोरी खराब स्थिति में न हो। वहीं, तिजोरी के आसपास कोई टूटी-फूटी वस्तु न रखी हो। इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि आपकी तिजोरी कभी खाली नहीं होनी चाहिए, क्योंकि खाली तिजोरी शुभ नहीं माना गया है।
तिजोरी में जरूर रखें ये चीज
आपको बता दें कि आप अपनी तिजोरी में रुपये-पैसे के साथ-साथ एक चांदी का सिक्का भी रख सकते हैं। चांदी का सिक्का रखना बहुत ही शुभ माना गया है। इसी के साथ तिजोरी में लक्ष्मी जी का प्रिय शंख या फिर हल्दी की गांठ रखना भी काफी शुभ माना जाता है। ऐसा करने से आपकी तिजोरी कभी खाली नहीं होती।
Disclaimer: यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसकी विषय सामग्री का ख़बरी मीडिया हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता है।