Noida

Noida के ज़ेवर एयरपोर्ट से जुड़ेगा गंगा expressway..इन इलाक़ों की होगी चाँदी

उत्तरप्रदेश ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida के ज़ेवर एयरपोर्ट से कनेक्ट होगा गंगा expressway, प्रयागराज पहुंचना होगा आसान

Noida News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से संगमनगरी प्रयागराज तक बन रहे गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) को अब जेवर के नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) से जोड़ा जाएगा। इससे देश-विदेश से आने वाले यात्रियों को इस एक्सप्रेसवे के माध्यम से प्रयागराज (Prayagraj) तक सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी।
ये भी पढे़ंः Greater Noida: बस 5 महीने और फिर परी चौक तक फ़र्राटा भरेगी गाड़ी

Pic Social Media

इसके लिए गौतमबुद्ध नगर से मेरठ तक वाया बुलंदशहर नया लिंक एक्सप्रेसवे तैयार किया जाएगा। इस पर कुल खर्च 4000 करोड़ रुपये का आएगा। यह लिंक एक्सप्रेसवे 83 किलोमीटर लंबा बनाया जाएगा। यूपी की योगी सरकार के निर्देश पर यूपीडा ने हाल में सलाहकार कंपनी रेडिकान इंडिया के माध्यम से इस प्रस्तावित एक्सप्रेसवे का सर्वे कराया था। उसने इस एक्सप्रेसवे की फिजिबिलिटी स्टडी और सर्वे रिपोर्ट यूपीडा को सौंपी गई है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

इस रिपोर्ट के अनुसार, गौतमबुद्धनगर और बुलंदशहर के 57 गांव चिन्हित कर लिए गए हैं, जहां से यह एक्सप्रेसवे होकर जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के लिए 1000 हेक्टेयर जमीन की आवश्यकता होगी। यह जमीन किसानों से खरीदी जाएगी या अधिग्रहित होगी। जेवर एयरपोर्ट से जुड़ने से गंगा एक्सप्रेसवे की उपयोगिता और बढ़ जाएगी।

सीएम योगी ने कही थी ये बात

सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने हाल ही में 4 नए लिंक एक्सप्रेसवे का ऐलान करते हुए कहा था कि बेहतर कनेक्टिविटी के लिए एक्सप्रेसवे कवरेज को और विस्तार देने की जरूरत है। जेवर में बन रहे विश्वस्तरीय एयरपोर्ट को एक्सप्रेसवे से कनेक्ट होना जाना चाहिए। इसके लिए, गंगा एक्सप्रेसवे से जेवर एयरपोर्ट तक लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण कराया जाए।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Pollution: बढ़ते प्रदूषण से बच्चों को कैसे बचाएं?

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तक लिंक एक्सप्रेसवे भी तैयार किया जाएगा। गंगा एक्सप्रेसवे से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे तक वाया फर्रुखाबाद एक नया लिंक एक्सप्रेसवे बनना चाहिए। चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे के साथ-साथ यह 3 नए एक्सप्रेसवे प्रदेश की तरक्की की तेज करने वाले होंगे। इस विषय में प्रारंभिक अध्ययन कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर ली जाएगी। यूपीडा ने मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर इन चारों एक्सप्रेसवे की प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार कर ली है। इसका अध्ययन हो रहा है। आपको बता दें कि जेवर एयरपोर्ट का निर्माण कार्य जोरों-शोरों से चल रहा है। यहां से विमानों की उड़ान अगले साल शुरू हो जाएगी।