Greater Noida Authority के अफसरों-कर्मचारियों से जुड़ी जरूरी खबर पढ़िए
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अफसरों-कर्मचारियों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) को खूबसूरत बनाने के लिए काम चल रहा है। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के अभियान के तहत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रवि कुमार एनजी ने खास प्लान तैयार किया है। महाप्रबंधक परियोजना (General Manager Project) आशीष कुमार सिंह (Ashish Kumar Singh) ने इसको लेकर सख्त कदम उठाए हैं। परियोजना, जल, सीवर, और सफाई विभाग के सभी प्रबंधक, वरिष्ठ प्रबंधक, सहायक प्रबंधक और सुपरवाइजरों के लिए नई उपस्थिति प्रणाली लागू कर दी है, जिसमें प्रत्येक अधिकारी को अनिवार्य रूप से सुबह 9:30 बजे महाप्रबंधक परियोजना के ऑफिस (Office) में हाजिर होना पड़ेगा।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा के स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स के लिए अच्छी ख़बर
सुबह दस बजे से 2 तक फील्ड में रहेंगे अफसर
महाप्रबंधक परियोजना (General Manager Project) के निर्देशानुसार, सभी अधिकारियों को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक अपने कार्यक्षेत्र में रहकर निर्माण कार्य का देखरेख और गुणवत्ता सुनिश्चित करने का आदेश मिला है। इसके बाद दोपहर 2 बजे से अधिकारी अपने ऑफिस वापस आखर प्रशासनिक कार्य को करेंगे।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आशीष कुमार सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कई विकास कार्यों जैसे ग्रामीण विकास, जल, सीवर और सफाई से संबंधित कामों में समय पर उपस्थिति की कमी की वजह से गुणवत्ता में कमी आ रही थी। उन्होंने बताया कि देरी और अनुपस्थिति से लोगों में प्राधिकरण की छवि खराब हो रही थी और कई तरह की चर्चाओं को बढ़ावा मिल रहा था।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा..New Year सेलिब्रेशन का प्लान पड़ सकता है फीका!
आदेश न मामने वालों पर होगा एक्शन
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के निर्देश पर इस नई उपस्थिति प्रणाली का पालन सख्ती से होगा। जो भी अधिकारी समय पर नहीं आएंगे, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह निर्णय ग्रेटर नोएडा शहर में विकास कार्यों की गुणवत्ता सुधारने और प्राधिकरण की छवि को अच्छी बनाने के लिए लिया गया है। इस सख्ती से अधिकारियों और कर्मचारियों में अनुशासन का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है, जिससे शहर में स्वच्छता और सौंदर्यीकरण के कार्यों में तेजी लाई जा सके।