Ayushman Bharat: Now, elderly people with health insurance will also get the benefit of Ayushman Yojana, know how?

Ayushman Bharat: अब, स्वास्थ्य बीमाधारक बुजुर्गों को भी मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ, जानिए कैसे?

दिल्ली राजनीति
Spread the love

Ayushman Bharat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना ‘आयुष्मान भारत’ का लाभ अब 70 साल की उम्र पूरी कर चुके बुजुर्गों को भी हर हाल में मिलेगा। इस योजना के तहत अब 70 साल से ज्यादा उम्र वाले बुजुर्ग मुफ्त में ईलाज करवा सकेंगे। इस योजना का लाभ उन बुजुर्गों को भी मिलेगा, जिन्होंने निजी कंपनियों से स्वास्थ्य बीमा ले रखा है। इसके अलावा ESIC के लाभार्थी भी 70 की उम्र पार कर चुके बुजुर्ग भी इस योजना का लाभ ले सकेंगे।

केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित अन्य बीमा योजनाओं का लाभ पा रहे बुगुर्गों को भी इसका हिस्सा बनने का अवसर मिलेगा। इसके लिए वो सिर्फ एक बार ही विकल्प भर सकेंगे।

बता दें कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का हिस्सा अब 70 साल या उससे ज्यादा की उम्र वाले बुजुर्ग भी बन चुके है। केंद्र सरकार द्वारा इन बुजुर्गों को सामाजिक या आर्थिक आधार पर किसी तरह की श्रेणियों में नहीं बांटा गया है।

ये भी पढ़ेंः Yogi Adityanath: एक रहिए और नेक रहिए…ये समय बंटने का नहीं! जब भी ‘हम बंटे हैं तो बेरहमी से कटे हैं’…देश का इतिहास गवाह है… 

योजना की स्टेट नोडल एजेंसी की CEO संगीता सिंह का कहना है कि आयुष्मान बारत योजना के पहले से पात्र परिवारों के 70 की उम्र पार कर चुके वरिष्ठ नागरिकों को अलग से 5 लाख रुपए तक का टॉपअप कवर प्रदान किया गया है। यह टॉपअप कवर इन बुजुर्गों को अलग से 5 लाख रुपए तक के ईलाज के लिए प्रदान किया जाएगा। यदि परिवार में अन्य सदस्यों द्वारा 5 लाख रुपए तक की सीमा में से आंशिक या पूर्ण धनराशि का उपयोग कर लिया गया है, तो परिवार के 70 पार वाले बुजुर्गों को अलग से 5 लाख रुपए की धनराशि ईलाज के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।

ये भी पढ़ेंः Sharda Sihna Death: ‘बिहार कोकिला’ शारदा सिन्हा के निधन पर सीएम योगी ने जताया शोक

इसी तरह यदि परिवार के बुजुर्ग ने 5 लाख तक की धनराशि का ईलाज में उपयोग कर लिया हौ, तो परिवार के बाकी सदस्यों के लिए 5 लाख तक के टॉपअप की धनराशि मिल सकेगी। इसके अलावा केंद्र व राज्य सरकार की अन्य स्वास्थ्य बीमा योजनाओं मसलन मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान एवं अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को उसी योजना में बने रहने या आयुष्मान योजना चुनने का विकल्प सिर्फ एक बार ही मिलेगा। बुजुर्गों के लिए शुरू की गई इस बीमा योजना का 60 फीसदी केंद्र और 40 फीसदी राज्य सरकार वहन करेगी।