Punjab में शिक्षा विभाग ने मिड-डे मील को लेकर कड़ी चेतावनी जारी की है।
Punjab News: पंजाब में शिक्षा विभाग ने मिड-डे मील (Mid-Day Meal) को लेकर कड़ी चेतावनी जारी की है। बता दें कि कई सरकारी स्कूलों में स्टूडेंट्स (Students) को सरकार द्वारा तय मेन्यू के अनुसार मिड-डे मील नहीं परोसा जा रहा है। स्टूडेंट्स को फल भी नहीं दिया जा रहा है। इसके साथ ही स्टूडेंट्स की फर्जी अटेंडेंस (Fake Attendance) दिखाई जा रही है। जिसको लेकर विभाग ने एक पत्र स्कूलों को लिखकर कड़ी चेतावनी दी है। शिक्षा विभाग ने कहा कि अगर भविष्य में इस तरह का मामला सामने आता है तो इसके लिए स्कूल प्रिंसिपल (School Principal) जिम्मेदार होंगे।
ये भी पढ़ेः Punjab: ‘कूड़ा’ मुक्त होगा पंजाब! ‘आप’ सरकार ने बनाया प्लान, जानिए क्या है Project…
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि शिक्षा विभाग (Education Department) ने जिला शिक्षा अधिकारियों और मिड-डे मील (Mid-Day Meal) इंचार्ज को भेजे गए पत्र में साफ लिखा है कि उनके ध्यान में आया है कि स्कूलों में मिड-डे मील मेन्यू के मुताबिक नहीं दिया जाता है। स्टूडेंट्स फल भी नहीं दिया जाता है। स्टूडेंट्स की हाजिरी भी फर्जी होती है। ऐसे में इस चीज पर ध्यान दिया जाए।
सरकारी स्कूल में 28 लाख स्टूडेंट्स कर रहे हैं पढ़ाई
पंजाब राज्य में इस समय 19 हजार सरकारी स्कूल (Government school) हैं। जहां पर करीब 28 लाख स्टूडेंट्स (Students) पढ़ाई कर रहे हैं। मिड-डे मील कक्षा पहली से लेकर 8वीं तक पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स को दिया जाता है। सरकार की तरफ से मौसम के हिसाब से मिड-डे मील का मेन्यू तय किया जाता है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
विभाग ने कुछ समय-समय तय किया था कि बच्चों को खाने के साथ ही फल भी दिया जाएगा। इसके पीछे कोशिश यही थी बच्चों के शरीर को इसे फायदा होगा, वहीं किसानों के खेतों में पैदा होने वाले फल को मार्केट मिल पाएगी।