Lucknow

Lucknow: फ्लैट ख़रीदने वालों को अथॉरिटी दे रही 2.50 लाख की छूट

Trending उत्तरप्रदेश
Spread the love

Lucknow में घर खरीदने का शानदार मौका, अथॉरिटी दे रही 2.50 लाख तक की छूट

Lucknow News: अगर आप भी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फ्लैट (Flat) खरीदने का सोच रहे हैं तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है। आपको बता दें कि लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की तरफ से राजधानी में आशियाने का सपना देख रहे लोगों को लिए खास मौका दिया जा रहा है। एलडीए (LDA) ने फ्लैटों की बिक्री को लेकर भारी छूट की घोषणा कर दी है। यह छूट पूरे 2.50 लाख रुपए तक की है। साथ ही पहले से दी जा रही दूसरी छूट का भी लाभ फ्लैट बायर्स को मिलेगा। आइए जानते हैं विस्तार से….

ये भी पढ़ेंः UP RTO: RTO के चक्कर से मुक्ति!घर बैठे होगा गाड़ी का ट्रांसफ़र

Pic Social media

15 दिन में हुए इतने फ्लैट बुक

लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की ओर से छूट का ऐलान करते ही मात्र 15 दिनों में ही 86 फ्लैटों की बुकिंग हो गई। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के अनुसार प्राधिकरण यह फ्लैट पहले आओ-पहले पाओ योजना के तहत बेच रहा है। इस योनजा में बायर्स को कई प्रकार की सहूलियत और छूट मिल रही है। ग्राहक एलडीए के पोर्टल के जरिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। साथ ही एलडीए दफ्तर के जरिए भी रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं।

बुकिंग शर्त-छूट जान लीजिए

45 दिन में फ्लैट के मूल्य का 90 प्रतिशत जमा-6%
60 दिन में फ्लैट के मूल्य का 90 प्रतिशत जमा-5%
75 दिन में फ्लैट के मूल्य का 90 प्रतिशत जमा-4%
90 दिन में फ्लैट के मूल्य का 90 प्रतिशत जमा-3%

पहले आओ-पहले पाओ

इसके साथ ही दिसम्बर, 2024 में लखनऊ विकास प्राधिकरण की स्थापना के 50 साल पूरे होने और फेस्टिव सीजन के मौके पर पहले आओ पहले-पाओ योजना में उपलब्ध फ्लैटों पर अतिरिक्त छूट का ऑफर निकाला गया है।

कीमत-छूट जान लीजिए

22 लाख से 50 लाख तक के फ्लैट खरीदने पर मिलेगी 01 लाख की छूट
50 लाख से 75 लाख पर मिलेगी 1.50 लाख की छूट
75 लाख से अधिक पर 2.50 लाख की छूट

31 दिसंबर तक है मौका

एलडीए (LDA) ने यह साफ कर दिया है कि यह छूट ग्राहकों को केवल 31 दिसंबर 2024 तक ही दी जाएगी। इसके बाद ऐसी छूट नहीं दी जाएगी। शायद यही कारण है कि एलडीए के फ्लैटों की बुकिंग तेज हो गई है। 15 दिन के अंदर ही 86 फ्लैटों की बुकिंग हुई है।

जानिए कितना करना होगा पहले भुगतान

लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की विभिन्न योजनाओं में 500 से 1900 वर्गफिट क्षेत्रफल के वन बीएचके, दो बीएचके, तीन बीएचके और फोर बीएचके फ्लैट हैं। इनकी कीमत लगभग 22 लाख रुपये से 1.08 करोड़ रूपये तक है। इसमें सरकारी कर्मचारियों को फ्लैट की कीमत का 25 प्रतिशत और सामान्य नागरिकों को 35 प्रतिशत भुगतान करने पर हायर पर्चेज एग्रीमेंट के तहत फ्लैट का कब्जा मिलेगा।

एक साथ दो फ्लैट खरीदने का भी मौका

एलडीए की तरफ से सिर्फ एक फ्लैट खरीदने की कोई बाध्यता नहीं रखी गई है। नए नियम और शर्तों के अनुसार कोई भी व्यक्ति/परिवार किसी भी बहुमंजिला आवासीय योजना में एक से अधिक फ्लैट खरीद सकता है। साथ में विभिन्न अपार्टमेंट्स में 02 बी0एच0के0 के दो फ्लैटों को जोड़कर बड़ा फ्लैट बनाने की सुविधा भी उपलब्ध है।

ये भी पढ़ेंः Rent: किराए पर मकान-दुकान देने वाले..ये खबर ज़रूर पढ़ें

जानिए कहा हैं इस योजना के फ्लैट

अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि कई लोकेशन पर फ्लैट उपलब्ध हैं। इसकी जानकारी एलडीए के पोर्टल पर मौजूद है। ये सभी अपार्टमेंट शहर के प्राइम लोकेशन पर स्थित हैं और मुख्य मार्ग से सीधी कनेक्टीविटी है।

इन योजनाओं के फ्लैट उपलब्ध

गोमती नगर योजना (Gomti Nagar Scheme)
जानकीपुरम योजना
कानपुर रोड योजना
देवपुर पारा योजना
अलीगंज योजना
प्रियदर्शिनी योजना (सीतापुर रोड)
ऐशबाग योजना
शारदा नगर योजना

सरगम अपार्टमेंट में सबसे ज्यादा फ्लैटों की बुकिंग

अपर सचिव ने जानकारी दी कि फेस्टिव सीजन ऑफर लागू होने के बाद से फ्लैटों की बिक्री में तेजी आई है। इसमें जानकीपुरम योजना स्थित सरगम अपार्टमेंट में सबसे ज्यादा 21 फ्लैट बुक हुए हैं। वहीं, ऐशबाग हाईट्स में 15, देवपुर पारा योजना में 11, सुल्तानपुर रोड स्थित सी0जी0 सिटी योजना में 10, प्रियदर्शिनी योजना स्थित सृजन अपार्टमेंट में 08 फ्लैटों की बुकिंग हुई है।