Noida

Noida: सावधान! Cyber क्रिमिनल्स के निशाने पर सीनियर सिटीज़न्स

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida: सीनियर सिटीज़न्स के साथ भी हो रही है खूब ठगी, हो जाइए सावधान

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि आजकल साइबर फ्रॉड (Cyber ​​Fraud) खूब हो रहा है। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है नोएडा से। जहां साइबर ठगों ने एक बुजुर्ग महिला को 56 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट में रखकर 65 लाख रुपये की ठगी की। ठगों ने अपनी चालाकियों से महिला को अपने जाल में फंसाकर उसकी एफडी (Fixed Deposit) तुड़वाई और उससे पैसे अपने एकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए। इस दौरान मानसिक दबाव और तनाव से महिला को अस्थमा का अटैक भी आया, जिससे उनकी जान को खतरा था।

ये भी पढे़ंः Greater Noida वालों के लिए गुड न्यूज़..हेरिटेज सिटी की डिटेल पढ़िए

Pic Social Media

जानिए कैसे हुई घटना की शुरुआत

इस मामले की शुरुआत एक कॉल से हुई, जिसमें ठगों ने खुद को कस्टम विभाग का अधिकारी बताया। ठगों ने बुजुर्ग महिला को यह झांसा दिया कि विदेश भेजे जा रहे एक पार्सल में ड्रग्स (Drugs) और दूसरी आपत्तिजनक सामग्री मिली हैं, जो उनके नाम से भेजा गया है। महिला ने यह खबर सुनते ही डर गई और इस घबराहट में उन्होंने ठगों की बातों पर भरोसा करना शुरू कर दिया।

56 घंटे का डिजिटल अरेस्ट में महिला को रखा

इसके बाद ठगों ने महिला से कहा कि इस मामले में नाम आने से बचने के लिए उन्हें कुछ कानूनी प्रक्रिया पूरी करनी होगी, जिसमें उन्हें कुछ पैसों भी भेजने होंगे। इस प्रक्रिया में ठगों ने महिला से लगातार संपर्क बनाए रखा और उन्हें अपने ही घर में कैद कर दिया। इस दौरान महिला को किसी से बात करने की भी ठगों ने बिलकुल भी अनुमति नहीं दी। यह 56 घंटे का डिजिटल अरेस्ट था, जहां महिला केवल ठगों के कहे के मुताबिक काम कर रही थी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

अस्थमा का दौरा पड़ा लेकिन….

महिला पर मानसिक दबाव का असर इस कदर हावी हो गया था कि उन्हें अस्थमा का अटैक आया। लेकिन ठगों ने इसका फायदा उठाते हुए उन्हें तुरंत एफडी तुड़वाने के लिए मना लिया और उन्हें 65 लाख रुपये का फ्रॉड हो गया। महिला को ठगी का एहसास तब हुआ जब उन्होंने अपने बैंक खाते में संतुलन जांचा और उन्हें पता चला कि उनकी जमा राशि पूरी तरह समाप्त हो चुकी है।

ये भी पढ़ेंः Google: गूगल के CEO ने इंजीनियर्स की बड़ी टेंशन दूर कर दी!

पुलिस ने दर्ज किया मामला

इस मामले में महिला ने पुलिस में केस दर्ज करवाया है, लेकिन ठगों का कोई अभी तक सुराग नहीं मिल सका है। इस घटना ने नोएडा के निवासियों को सचेत किया है कि साइबर ठगी के नए तरीके लगातार सामने आ रहे हैं। पुलिस भी लोगों को ऐसे ठगों से सावधान रहने की सलाह दे रही है, जिससे किसी भी अनजान कॉल या मेसेज पर भरोसा न किया जाए।