Pushkar Dhami: 'Uttarakhand Foundation Day' will be celebrated with simplicity, CM Dhami's decision after Almora accident

Pushkar Dhami: सादगी से मनाया जाएगा ‘उत्तराखंड स्थापना दिवस’, अल्मोड़ा हादसे के बाद सीएम धामी फैसला

उत्तराखंड राजनीति
Spread the love

Pushkar Dhami: उत्तराखंड में अल्मोड़ा के मर्चुला में हुए दर्दनाक सड़क हादसे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने राज्य स्थापना दिवस के सभी कार्यक्रम सादगी से मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना राज्यवासियों के लिए अत्यंत दुःखद घटना है, और इसी कारण 8 नवंबर को होने वाले सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। इस अवसर पर राज्यभर में सेवा और स्वच्छता के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

PIC Social Media

मुख्यमंत्री धामी (Chief Minister Dhami) ने घोषणा की कि राज्य स्थापना दिवस के दौरान होने वाले सभी बड़े कार्यक्रम, लोकार्पण, और शिलान्यास समारोह में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे। उन्होंने पर्वतीय क्षेत्रों के मार्गों पर अतिरिक्त बसें चलाने के निर्देश भी दिए हैं ताकि पर्वतीय इलाकों में आवागमन सुविधाजनक हो सके। इसके लिए 10 दिनों के भीतर आवश्यक बसों की संख्या का आकलन किया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर नई बसों की खरीद की जाएगी।

ये भी पढ़ेंः Almora Bus Accident: अल्मोड़ा बस हादसे में 36 की मौत, सीएम धामी का सख्त निर्देश, मुआवजे का ऐलान

मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) ने इस दुखद दुर्घटना में माता-पिता को खो चुकी शिवानी की शिक्षा और देखभाल की जिम्मेदारी राज्य सरकार द्वारा उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिवानी की देखभाल में किसी भी प्रकार की कमी न हो, ताकि वह अपने जीवन में आगे बढ़कर अपने माता-पिता के सपने साकार कर सके।

सड़क सुरक्षा पर कड़ा रुख अपनाते हुए सीएम धामी ने कहा कि पर्वतीय सड़कों पर क्रैश बैरियर लगाने में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चौकी प्रभारियों की भी जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए, और कहा कि लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ेंः Pushkar Dhami Delhi Visit: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी दिल्ली पहुंचे, केंद्रीय हिंदी समिति की बैठक में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) का यह संवेदनशील कदम राज्य की सुरक्षा और सेवा को प्राथमिकता देने का प्रतीक है, जो प्रदेश के लोगों में एक नई उम्मीद जगाता है।