Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने मंगलवार (5 अक्टूबर) को पटना के नेहरू पथ पर बन रहे भारत रत्न मौलाना अब्दुल कलाम आजाद मेमोरियल पार्क (Maulana Abdul Kalam Memorial Park) का निरीक्षण किया। इस दौरे में उन्होंने पार्क के निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मौलाना आजाद की जयंती के अवसर पर, 11 नवंबर से पहले पार्क का निर्माण पूरा हो।
मुख्यमंत्री नीतीश (CM Nitish) ने पार्क के शिलापट्ट पर मौलाना आजाद के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान और शिक्षा के क्षेत्र में उनके प्रभाव को शामिल करने के निर्देश दिए, ताकि लोग उनके व्यक्तित्व और कार्यों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकें। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने पार्क के पीछे के रास्ते को भी दुरुस्त करने का निर्देश दिया ताकि आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
निरीक्षण के बाद, मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने नेहरू पार्क का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं की जांच की। उन्होंने पार्क की साफ-सफाई और उचित रखरखाव पर जोर दिया। इसके बाद वे हार्डिंग रोड पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थल पर भी पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
ये भी पढ़ेंः Bihar सरकार राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को दे रही है ‘बिहार खेल सम्मान’
मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बताया कि वे मौलाना आजाद के शिक्षा में किए गए योगदान को सम्मान देने के लिए वहां आए हैं। उन्होंने कहा, “हमने 11 नवंबर को मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्मदिवस को शिक्षा दिवस के रूप में मनाने की परंपरा शुरू की है। यह स्मारक उनके विचारों और शिक्षाओं को आम जनता तक पहुँचाने का एक माध्यम बनेगा।”
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के साथ प्रमुख सचिव दीपक कुमार, डॉ. एस सिद्धार्थ, सचिव कुमार रवि (Kumar Ravi), विशेष कार्य पदाधिकारी डॉ. गोपाल सिंह (Dr. Gopal Singh), पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह (Dr. Chandra Shekhar Singh) और वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा (Rajeev Miushra) सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से निर्माण कार्य पूर्ण करने और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
ये भी पढ़ेंः Bihar News: राजगीर में होने वाली महिला हॉकी चैंपियनशिप की पूरी डिटेल पढ़िए
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के निर्देशों से यह स्पष्ट है कि इस पार्क का निर्माण न केवल एक ऐतिहासिक स्मारक होगा, बल्कि शिक्षा के प्रति मौलाना आजाद के योगदान को जनता तक पहुँचाने का एक प्रतीक भी बनेगा।