Gujarat के अमरेली में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई है।
Gujarat News: गुजरात के अमरेली (Amreli) में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई है। यहां एक ही परिवार के 4 बच्चों की कार में बंद हो जाने की वजह से मौत हो गई है। यह हादसा रविवार की दोपहर अमरेली के रंधिया गांव (Randhiya Village) का है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने चारों बच्चों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ेः HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक में अकाउंट रखने वाले ये खबर जरूर पढ़ें
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बच्चों के माता पिता मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रहने वाले खेतीहर मजदूर हैं। रविवार को एक खेत मालिक भरत मंदानी उन्हें अपने साथ लेकर खेतों में काम करने के लिए ले गए थे। खेत में जाते समय भरत मंदानी ने अपनी कार बच्चों के घर के बाहर खड़ी कर दी। ऐसे में माता-पिता और खेत मालिक के वहां से जाने के बाद सभी बच्चे कार में घुसकर खेलने लगे। इसी दौरान अचानक से कार का दरवाजा बंद हुआ और गेट लॉक हो गया। क्योंकि बच्चों को गेट खोलने या शीशा उतारने नहीं आता था।
बच्चों की दम घुटने से हुई मौत
ऐसे में कुछ देर में ही कार के अंदर ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी होने लगी और इसकी वजह से बच्चों का दम घुटने लगा। इन बच्चों ने कार से निकलने की काफी कोशिश भी की, लेकिन बाहर से किसी व्यक्ति की इन बच्चों पर नजर तक नहीं पड़ी। ऐसे में समय रहते मदद नहीं मिल पाने की वजह से इन बच्चों की मौत हो गई।
ये भी पढ़ेः GST को लेकर नया नियम..जल्दी और ध्यान से पढ़िए ज़रूरी ख़बर
पुलिस अधिकारी ने बताया कि चारों पीड़ित 2 से 7 साल की उम्र के थे। खेलते वक्त गाड़ा लॉक होने से बच्चे कार के अंदर बंद हो गए। इसके बाद दम घुटने से उनकी मौत हो गई। जब बच्चों के माता-पिता और कार मालिक शनिवार शाम को लौटे तो उनको कार के अंदर सभी के शव मिले थे।
अधिकारी ने बताया कि अमरेली (तालुका) पुलिस थाने में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।