By-election 2024: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), पंजाब (Punjab) सहित केरल (केरल) में होने वाले विधानसभा उपचुनाव (Assembly By-election) की तारीख बदल गई है। दरअसल, चुनाव आयोग (Election Commission) ने यूपी, पंजाब और केरल तीनों राज्यों की 14 विधानसभा सीटों पर होने की तारीखों को बदल दिया है। इन सीटों पर अब 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को वोटिंग होगी। जबकि नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे।
बता दें कि यूपी की 9, पंजाब की 4 और केरल की 1 विधानसभा सीटों पर अब 20 नवंबर को वोटिंग होगी। यह बदलाव भाजपा, कांग्रेस, RLD और बसपा की मांग पर किया गया है। दरअसल, इन पार्टियों का कहना था कि 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा और गुरुनानक देवजी का प्रकाश पर्व है। वहीं, केरल में 13 से 15 नवंबर तक कलपाथि रास्थोलसेवम मनाया जाएगा। इससे वोटिंग पर असर पड़ता।
ये भी पढ़ेंः Canada में पहुंच गई योगी जी की बात.. ‘बंटोगे तो कटोगे’ पर ट्रूडो ने बहाए घड़ियाली आंसू!
बता दें कि 20 नवंबर को ही महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Assembly) की 288 और झारखंड की 38 सीटों पर चुनाव होंगे। इसके अलावा महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा और उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा (Kedarnath Assembly) सीट पर इसी दिन उपचुनाव (By-election) है।
ये भी पढ़ेंः Maha Kumbh 2025: सनातन की अलख जगाने श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े का कुंभ नगरी में हुआ प्रवेश
हालांकि, चुनाव आयोग ने 11 राज्यों की 33 सीटों पर तारीख में बदलाव नहीं किया गया है। यानी यहां 13 नवंबर को ही वोटिंग होगी। इसी दिन झारखंड विधानसभा की 43 सीटों पर मतदान होंगे। इसके साथ ही केरल की वायनाड लोकसभा (Wayanad Lok Sabha) सीट पर भी उपचुनाव होंगे। चुनाव आयोग ने 15 अक्टूबर को महाराष्ट्र-झारखंड के साथ 14 राज्यों की 48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों की घोषणा की थी।