5 November Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP
महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।
5 नवंबर को कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि और मंगलवार का दिन है। चतुर्थी तिथि मंगलवार रात 12 बजकर 17 मिनट तक रहेगी। 5 नवंबर को सुबह 9 बजकर 47 मिनट तक स्थायीजय योग रहेगा। मंगलवार सुबह 9 बजकर 46 मिनट तक ज्येष्ठा नक्षत्र रहेगा, उसके बाद मूल नक्षत्र लग जाएगा। 5 नवंबर को वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी का व्रत किया जाएगा। इसके अलावा मंगलवार से सूर्य षष्ठी व्रत की शुरुआत है।
ये भी पढ़ेः Feng Shui Tips: घर में सुख-शांति बनाए रखने के लिए करें Feng Shui का उपाय….
मेष राशि (Aries) मेष राशि के लोगों का दिन लाभ से भरा होगा और आपको दूसरों से मदद मिलेगी। कुछ मामलों में दूसरों के अनुसार चलने का प्रयास करें तो आपको आत्मसंतोष होगा। कभी कभार दूसरों की बात सुनने में कोई परेशानी नहीं है। दुकान या कार्यालय में भी टीमवर्क के जरिए ही आप किसी समस्या का हल निकालने में सफल होंगे। आपको लाभ होगा और आपके लिए तरक्की के योग बने हैं।
वृष राशि (Taurus) आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं। परिवार में किसी शुभ और मागंलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। किसी सदस्य के विवाह में यदि कुछ बाधा रही थी, तो बहुत ही दूर होगी। परिवार में सभी सदस्य एकजुट नजर आएंगे। आपने यदि पहले किसी से कुछ कर्जा लिया था, तो उसे भी आप काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे। आपको अपने सहयोगियों से मन की बात को कहने का मौका मिलेगा। आपके कुछ नए विरोधी भी उत्पन्न हो सकते हैं।
मिथुन राशि (Gemini) मिथुन राशि के लोगों के लिए करियर में लाभ और सफलता का दिन है। आपके धन में वृद्धि होगी और आपको किस्मत का पूरा साथ मिलेगा। सम्मान और सांसारिक प्रतिष्ठा से अभिभूत होंगे और कारोबार में आपको मनचाहा लाभ होगा। बिजनस में आपको पार्टनर्स से पूरा सहयोग प्राप्त होगा। पत्नी पक्ष से भी पूर्ण सहयोग मिलेगा। उधार में कमी होगी।
कर्क राशि (Cancer) आज का दिन आपके लिए किसी धार्मिक का आयोजन में सम्मिलित होने के लिए रहेगा। आप किसी से धन उधार न लें, नहीं तो आपको उसे उतारने में समस्या आएगी। आपके सहयोगी आपके कामों में आपका पूरा साथ देंगे। कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर कुछ जिम्मेदारियां आ सकती हैं। आपको अपने आस-पड़ोस में हो रहे किसी वाद-विवाद से दूर रहने की आवश्यकता है। पार्टनरशिप में आप कोई डील फाइनल ना करें, नहीं तो उसमें आपको कोई धोखा मिल सकता है। संतान को किसी नई नौकरी का ऑफर आ सकता है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
सिंह राशि (Leo) सिंह राशि के लोगों को करियर के मामले में लाभ होगा और आपके लिए तरक्की के योग बन रहे हैं। आपके कार्यक्षेत्र या दफ्तर में कुछ नए अधिकार दिए जा सकते हैं। रचनात्मक कार्य में आपकी रुचि बढ़ेगी और आपको सम्मान की प्राप्ति होगी। आपके धन में वृद्धि होगी और तरक्की होगी। आपको कारोबार में सफलता प्राप्त होगी और कहीं से धन में वृद्धि के योग बन रहे हैं।
कन्या राशि (Virgo) आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। पारिवारिक समस्याएं फिर से सिर उठाएंगी। आपका किसी प्रॉपर्टी को लेकर कोई मनमुटाव हो सकता है। यदि आपने अपने बिजनेस में कुछ बदलाव किया, तो वह भी आपके लिए कोई नुकसान लेकर आएंगे। आपको अपनी किसी गलती को लेकर पछतावा होगा। आपके कुछ नए विरोधी हो सकते है। आपको अपनी कामों को लेकर योजना बनाकर चलने की आवश्यकता है। आपको किसी से कोई वादा सोच-समझकर करना होगा।
तुला राशि (Libra) तुला राशि के लोगों को करियर के मामले लाभ होगा और आपकी तरक्की होगी। आपको कारोबार में कोई बड़ा उलटफेर करने में आपको लाभ मिल सकता है। नये कार्य में वैधानिक और तकनीकी पहलुओं पर गंभीरतापूर्वक विचार करने के उपरान्त ही कुछ निर्णय लें। घर के पुराने लटके हुए कार्य बन जाएंगे और आपको लाभ होगा। मन में प्रसन्नता रहेगी।
वृश्चिक राशि (Scorpio) आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों के तुलना में अच्छा रहने वाला है। आप अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियां को आसानी से पूरा कर पाएंगे। परिवार में किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आपको जीवनसाथी से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है, लेकिन साथी कार्यक्षेत्र में आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रच सकते हैं, जिसमें आपको पड़ने से बचना होगा। आपको अपने मित्र की सेहत पर पूरा ध्यान देना होगा।
धनु राशि (Sagittarius) धनु राशि के लोगों का दिन मिश्रित फलकारक है। आज आपको पुराना कर्ज चुकाने में सफलता प्राप्त होगी और आप आगे के बारे में कुछ नया सोच सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपके सुझावों का स्वागत होगा। कुछ आवश्यक घरेलू सामान की खरीद करनी पड़ सकती है। अपनी जेब का खास ख्याल रखें। सायंकाल का समय घरवालों के साथ व्यतीत करें तो आपको खुशी होगी।
ये भी पढ़ेः Vastu Tips: घर में इन पक्षियों के आने से खुलती है बंद क़िस्मत!
मकर राशि (Capricorn) मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। मौसम का विपरीत प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ेगा। आपने खान-पान में लापरवाही दिखायी, तो आपकी धन संबंधित समस्याएं बढ़ेगी। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। आप राजनीति में कदम बढ़ाने का सोच सकते हैं। आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है। आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी।
कुंभ राशि (Aquarius) कुंभ राशि के लोगों का भाग्य साथ दे रहा है और आपको राजनीतिक क्षेत्र में तरक्की हासिल होगी। राजनीति में भाग लेने के योग बन रहे हैं और आपको भाग्य का साथ मिलेगा। प्रतिस्पर्धा में प्रतिद्वन्दी आपसे पीछे रह जाएंगे। दिन का उत्तरार्ध भी शुभव्यय कीर्ति की वृद्धि कारक है। पुण्य कार्यों पर भी व्यय हो सकता है। आपको लाभ होगा और धन में वृद्धि होगी।
मीन राशि (Pisces) मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन ठीक-ठाक रहने वाला है। आपको अपने बिजनेस में कुछ पुराने रुकी हुए योजनाओं से भी अच्छा लाभ मिलने की संभावना है और स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को लेकर अपने यदि लापरवाही दिखाई, तो वह बढ़ सकती हैं। आपके परिवार के सदस्य कामों में आपका पूरा साथ देंगे, लेकिन आपकी जीवनसाथी से किसी बात को लेकर खटपट हो सकती है। आपको ससुराल पक्ष से भी मान सम्मान मिलेगा।
Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।